Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory
search

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

ADVERTISEMENT

तमाम मुश्किलों को पीछे छोड़कर तिरुपुर की इस आदिवासी लड़की ने दसवीं में अर्जित किए 95 प्रतिशत अंक

तमाम मुश्किलों को पीछे छोड़कर तिरुपुर की इस आदिवासी लड़की ने दसवीं में अर्जित किए 95 प्रतिशत अंक

Friday July 10, 2020 , 2 min Read

पुचुकोट्टमपराई आदिवासी बस्ती से आने वाली सी श्रीदेवी ने केरल के चालकुडी के एक स्कूल में पढ़ाई की और केरल सरकार ने उन्हे परीक्षा केंद्र तक छोड़ने के लिए एक विशेष बस की व्यवस्था की।

चित्र: द हिन्दू

चित्र: द हिन्दू



इस साल मार्च में जब स्कूल बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के बीच में थे, भारत में कोरोना वायरस महामारी तेजी से बढ़ने लगी। नतीजतन, छात्रों के लिए सभी परीक्षाओं को रोकते हुए एक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई।


इससे उन छात्रों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई, जिन्हें लगातार बदलती परीक्षा की दिनचर्या के साथ रहना पड़ता था। ऐसे कई छात्रों में सी. श्रीदेवी हैं, जिनकी मेहनत और लगन ने उन्हें 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में 95 प्रतिशत अंक दिलाए।


तिरुपुर जिले के अनामलाई टाइगर रिज़र्व (ATR) के उदुमलपेट रेंज में पुचुकोट्टमपराई आदिवासी बस्ती से आने वाली श्रीदेवी केरल के चालकुडी के एक स्कूल में पढ़ रही थीं।


श्रीदेवी ने इंडिया टुडे को बताया, “कक्षा 1 से मैंने केरल में अध्ययन किया है और वहाँ के शिक्षकों ने बहुत सहयोग किया है। उनके कारण मैं अपनी कक्षा 10 में पूर्ण ए प्लस प्राप्त करने में सक्षम हुई हूँ।”

आदिवासी समुदाय एक दूरदराज के इलाके में खराब सड़कों, बिना बिजली और लगभग ज़ीरो कनेक्टिविटी के साथ स्थित है। श्रीदेवी उन कुछ लोगों में शामिल थीं जो अपने समुदाय से स्कूल जाती थीं।





श्रीदेवी के पिता श्री चेल्मुथु ने द हिंदू को बताया कि वह अपनी बेटी को तमिलनाडु-केरल सीमा पर छोड़ने के लिए पुच्चुकोट्टमपराई से अपने दोपहिया वाहन पर 80 किमी की यात्रा करते थे, जहाँ से वह केरल सरकार द्वारा आयोजित एक विशेष बस में सवार होकर परीक्षा केंद्र जाती थीं।


जबकि चेलमथु के बड़े बच्चे की शिक्षा कुछ पारिवारिक मुद्दों के कारण कक्षा 6 में प्रभावित हुई, उन्होंने श्रीदेवी के साथ ऐसा नहीं होने दिया।


उनके प्रयासों के चलते एटीआर के उप क्षेत्र निदेशक आरोकराज जेवियर ने श्रीदेवी को केरल एसएसएलसी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया है।

एटीआर के सहायक वन संरक्षक वी सेलवन ने कहा, "लड़की ने एक लैपटॉप मांगा है, जिसे मिस्टर जेवियर ने उसे जल्द ही उपहार देने का वादा किया है। श्रीदेवी के उच्च अध्ययन के लिए वन विभाग सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगा।"