Unacademy ने GATE Academy का अधिग्रहण किया, 50 YouTube चैनल लॉन्च किए
इस अधिग्रहण के साथ ही अनअकेडमी ने गेट अकेडमी की पूरी को भी हायर कर लिया है और गेट अकेडमी की पूरी टीम एडटेक फर्म में शामिल होगी. गेट एकेडमी के फाउंडर उमेश ढांडे, Unacademy प्लेटफॉर्म में वाइस प्रेसिडेंट, एकेडमिक्स, GATE और ESE के रूप में शामिल हुए हैं.
एडटेक यूनिकॉर्न अनअकेडमी ने GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) टेस्ट प्रीपरेशन सेगमेंट में अपने कोर्सेज को मजबूत करने के लिए गेट अकेडमी का अधिग्रहण किया है. हालांकि, अनअकेडमी ने यह अधिग्रहण कितने में किया है, इसका खुलासा नहीं किया है.
इस अधिग्रहण के साथ ही अनअकेडमी ने गेट अकेडमी की पूरी को भी हायर कर लिया है और गेट अकेडमी की पूरी टीम एडटेक फर्म में शामिल होगी. गेट एकेडमी के फाउंडर उमेश ढांडे,
प्लेटफॉर्म में वाइस प्रेसिडेंट, एकेडमिक्स, GATE और ESE के रूप में शामिल हुए हैं.इसके साथ ही अनअकेडमी ने 50 नए यूट्यूब चैनलों की भी शुरुआत की है. अनअकेडमी द्वारा शुरू किए गए चैनल्स में NEET UG और JEE की विभिन्न कैटेगरियां शामिल हैं. इसमें नीव उड़ान, नीट की नीव, जेईई क्यूबैंक, फ्लैश लर्न, एंड लाइफ आफ्टर आईआईटी, यूपीएससी शामिल हैं.
इसके अलावा अन्य चैनल पोस्ट ग्रेजुएट सेगमेंट से जुड़े हैं. इसमें यूपीएससी अनस्टॉपेबेल, अनअकेडमी मार्गदर्श, एडुक्वेस्ट, आईएएस आइकन्स, टिक टॉक टैक्स एंड द 99 परसेंटाइल क्लब, बैंक, एसएससी और डिफेंस, अनअकेडमी इंद्रधनुष, अनअकेडमी बांग्ला और केरल विज्या वीथी शामिल हैं.
अनअकेडमी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर विवेक सिन्हा ने कहा कि 50 यूनिक चैनल्स की लॉन्चिंग की घोषणा के साथ ही हम एजुकेशन को डेमोक्रेटाइजिंग करने की प्रतिबद्धता के लिए काम कर रहे हैं. इसके साथ ही यूनिक और एक्साइटिंग तरीके से सीखने की चाह रखने वालों के लिए एक स्ट्रॉन्ग कंटेंट स्ट्रैटेजी प्रजेंट कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात है कि हम अपने उद्देश्य को एक बड़ी कम्यूनिटी के पास ले जा रहे हैं और ऐसा करने के लिए आज से बेहतर दिन नहीं हो सकता है.
बता दें कि, साल 2015 में गौरव मुंजाल, रोमन सैनी और हेमेश सिंह द्वारा शुरू की गई अनअकेडमी सितंबर, 2020 में ही यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हो गई थी. हालांकि, कोवि-19 महामारी के दौरान भारी उछाल देखने के बाद अब एडटेक मार्केट में भारी उतार दिख रहा है और फंडिंग का संकट भी पैदा हो गया है.
जापान की सॉफ्टबैंक समर्थित एडटेक यूनिकॉर्न Unacademy ने अगस्त से 6 महीने के लिए अपने कई डाउट सॉल्विंग टीचरों का कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया है. एडटेक कंपनी के ये टीचर्स नीट और आईआईटी-जेईई से जुड़े डाउट्स को सॉल्व कराते थे.
अभी तक, साल 2022 में अनअकेडमी ने अपनी सेल्स, मार्केटिंग और अन्य टीमों ने 750 लोगों को निकाल चुकी है. उसने उन सैकड़ों टीचरों को भी निकाल दिया या कॉन्ट्रैक्ट पर हायर किए थे.
जुलाई महीने में मुंजाल ने कहा था कि आक्रामक तरीके से कॉस्ट कटिंग करने के लिए टॉप मैनेजमेंट और फाउंडर्स की सैलरी में कटौती के साथ ही ट्रैवल पर भी पाबंदी लगा दी है. वहीं, कंपनी को मुनाफे में लाने के लिए उन्होंने ऑफिस में कॉम्प्लिमेंटरी फूड सेवाओं पर भी पाबंदी लगा दी है.
Edited by Vishal Jaiswal