Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Budget 2023: भारतीय अर्थव्यवस्था एक चमकता सितारा - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2023: भारतीय अर्थव्यवस्था एक चमकता सितारा - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Wednesday February 01, 2023 , 3 min Read

केंद्रीय व‍ित्त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज संसद में आम बजट 2023-24 (UNION BUDGET 2023-24) पेश कर रही हैं. यह आम बजट न‍िर्मला सीतारमण के कार्यकाल का पांचवा बजट है और नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) का 11वां बजट है. इसके साथ ही यह तीसरा पेपलरेस बजट (Paperless Budget) है. 2024 के आम चुनाव से पहले यह बीजेपी सरकार और 17वीं लोकसभा का आखिरी पूर्ण बजट है.

वित्त मंत्री बजट के डॉक्यूमेंट्स एक मेड-इन-इंडिया टैबलेट (made in india tablet) से पढ़ रही हैं, जोकि लाल रंग की 'बही-खाता' शैली वाले पाउच में था, जिस पर सोने का राष्ट्रीय प्रतीक अंकित है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी मिली.

व‍ित्त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ने बजट की घोषणा की शुरुआत करते हुए कहा कि यह अमृतकाल में पहला बजट है. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक चमकता सितारा है. सही रास्ते पर है देश की अर्थव्यवस्था. दुनिया में सुस्ती के बाद भी भारत का विकास दर सात फीसदी है.

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमने यह सुनिश्चित किया कि किसी का पेट खाली न रहे. 28 महीनों तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया गया. दो लाख करोड़ रुपये की खर्च कर अगले एक साल में हम जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त खाद्यान्न देंगे. 2014 के बाद से हमारे प्रयासों की वजह से लोगों का जीवन बेहतर हुआ है.

वित्त मंत्री ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के इस समय में, भारत की G20 अध्यक्षता हमें विश्व आर्थिक व्यवस्था में अपने देश की भूमिका को मजबूत करने का एक अनूठा अवसर देती है. 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है. प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है. इन 9 वर्षों में, भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार दुनिया में 10वीं से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ा है.

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान शुरू की गई है. सदियों तक शिल्पकारों ने अपने हाथों से चीजें रचकर भारत को प्रसिद्धि दिलाई है. वो जो बनाते हैं, उसमें आत्मनिर्भर भारत की सच्ची आत्मा है. इस नई योजना के जरिए उनकी बनाई चीजों की गुणवत्ता में सुधार आएगा और बाजार तक उनकी पहुंच बढ़ेगी. उन्हें स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी, ब्रांड प्रमोशन हो सकेगा. इससे बड़े पैमाने पर महिलाओं, अन्य पिछड़ा वर्ग को फायदा मिलेगा. हम हरित ईंधन, हरित ऊर्जा, हरित खेती जैसी कई योजनाएं चला रहे हैं। इन हरित प्रयासों से कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिली है और ग्रीन जॉब के मौके बढ़ रहे हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023-24 की प्रस्तुति के दौरान कहा, "पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड पर काम किया जाएगा." उन्होंने कहा कि अमृत ​​काल के लिए हमारे विजन में टेक्नोलॉजी संचालित और ज्ञान आधारित मजबूत सार्वजनिक वित्त और एक मजबूत वित्तीय अर्थव्यवस्था शामिल है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ‘सबका साथ, सबका प्रयास’ के माध्यम से ‘जनभागीदारी’ आवश्यक है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023-24 की 7 प्रमुख प्राथमिकताएं – समावेशी विकास, अंतिम मील तक पहुंचना, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा और वित्तीय क्षेत्र गिनाईं.

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पूर्वोत्तर के विकास पर जोर रहेगा। नीतियों में वंचितों को वरीयता दी जाएगी.