यूपी बोर्ड परीक्षा: चुनरी बनाने वाले की बेटी ने हाईस्कूल में किया टॉप, भविष्य के लिए अब यह है सपना
96.67 अंकों के साथ यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में टॉप करने वाली रिया के पिता चुनरी बनाने का काम करते हैं।
यूपी बोर्ड ने कल यानी शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित कर दिये। हाईस्कूल में में बड़ौत की रहने वाली रिया जैन ने 96.67 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है। रिया के पिता चुनरी बनाने का काम करते हैं। रिया ने इस सफलता को पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई की है।
रिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि इस तैयारी के दौरान रिया को उनके माता-पिता और बड़ी बहन से बराबर सहयोग मिला है। गौरतलब है कि रिया ने बोर्ड की परीक्षा की तैयारी के लिए किसी भी तरह का ट्यूशन नहीं लिया है और उन्होने एक दिन में 15 से 16 घंटे पढ़ाई की है।
सुबह 4 बजे उठकर पढ़ाई करने वाली रिया पूरे दिन में महज 3 घंटे ही सोती थीं। अब रिया चाहती हैं कि उनके छोटे भाई-बहन भी उनकी ही तरह अच्छे नंबर लाकर जिले का नाम रोशन करें।
रिया बड़ौत के श्रीराम इंटर कॉलेज में पढ़ाई करती हैं, गौरतलब है कि इस साल इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले अनुराग मलिक भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं। अनुराग ने बोर्ड परीक्षा में 97 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
हाईस्कूल में परिक्षा में परचम लहराने वाली रिया भविष्य में अंग्रेजी विषय की प्रोफेसर बनना चाहती हैं, वहीं अनुराग का सपना आईएएस बनने का है। अनुराग इसके पहले हाईस्कूल परीक्षा में भी 92 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप कर चुके हैं।