कोरोना वायरस के बीच यूपी सरकार का बड़ा कदम, रेहड़ी वालों और दैनिक मजदूरों को हर महीने एक हज़ार रुपये की मदद देगी सरकार
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच जहां बड़ी संख्या में लोग घर से काम कर रहे हैं, लेकिन ऐसे समय में रेहड़ी, ठेला और सड़कों पर समान बेंचने वाले लोगों की जीविका के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच जहां बड़ी संख्या में लोग घर से काम कर रहे हैं, लेकिन ऐसे समय में रेहड़ी, ठेला और सड़कों पर समान बेंचने वाले लोगों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है, ये सभी लोग अपनी दैनिक कमाई पर ही निर्भर रहते हैं।
इन सब के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए ऐसे समय में 15 लाख दैनिक श्रमिकों को और 20.37 लाख निर्माण श्रमिकों को हर महीने एक-एक हज़ार रुपये की सहायता देने का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार की यह मदद ऐसे श्रमिकों की दैनिक जरूरतों को पूरा करने में उनकी मदद करेगी।
यह राशि सीधे इन मजदूरों को खाते में आएगी। इसी के साथ योगी सरकार ने बीपीएल परिवारों को 20 किलो अनाज भी उपलब्ध कराने का वादा किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को जनता कर्फ़्यू का ऐलान किया है। इस दिन सुबह 7 बजे से लेकर रात को 9 बजे तक लोगों को घर पर रहने की अपील की गई है।
शनिवार दोपहर 1 बजे तक भारत में कोरोना वायरस संक्रामण के मामले बढ़कर 271 तक पहुँच गए हैं। देश में अब तक 4 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। सर्वाधिक 63 मामले महाराष्ट्र में पाये गए हैं।