Upcoming IPO: पैसे रखिए तैयार, इस हफ्ते खुल रहे हैं ये 4 आईपीओ, मिल सकता है कमाई का मौका!
अगर आप भी आईपीओ में पैसे लगाते हैं, तो ये हफ्ता आपके लिए बहुत खास है. इस हफ्ते एक-दो नहीं, बल्कि 4 आईपीओ खुल रहे हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में सब कुछ.
इस हफ्ते एक के बाद एक आईपीओ (Upcoming IPO) लॉन्च होने हैं. आज यानी 31 अक्टूबर, सोमवार को DCX Systems का आईपीओ खुल भी गया है. इसके अलावा इसी हफ्ते Global Health Ltd, Fusion Micro Finance और Bikaji Foods International का आईपीओ भी खुलेगा. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार इन चारों कंपनियों के आईपीओ (Upcoming IPO) का कुल साइज 4500 करोड़ रुपये से भी अधिक है. इन चारों के अलावा नवंबर में यूनिपार्ट्स इंडिया और फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के IPO भी आ सकते हैं. आइए जानते हैं हर आईपीओ के बारे में पूरी डिटेल्स.
1- DCX Systems IPO
यह आईपीओ 31 अक्टूबर को खुल चुका है और 2 नवंबर को बंद होगा. DCX Systems आईपीओ के तहत करीब 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. वहीं लगभग 100 करोड़ रुपये के शेयर प्रमोटर्स की तरफ से बिक्री के लिए रखे जाएंगे. NCBG होल्डिंग्स इंक और VNG टेक्नोलॉजी जैसे प्रमोटर अपने शेयरों को बेचने की प्लानिंग कर रहे हैं. कंपनी को पहले ही एंकर निवेशकों से करीब 225 करोड़ रुपये का फंड मिल चुका है. बता दें कि कंपनी का शेयर प्राइस बैंड 197-207 रुपये प्रति शेयर है.
2- Fusion Micro-Finance IPO
यह आईपीओ 2 नवंबर को खुलेगा और 4 नवंबर को बंद होगा. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1104 करोड़ रुपये जुटाने की प्लानिंग कर रही है. इसमें लगभग 600 करोड़ रुपये के तो नए शेयर ही जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा शेयर धारक करीब 1,36,95,466 इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए बिक्री के लिए रखेंगे. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 350-368 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
3- Global Health IPO
ग्लोबल हेल्थ के आईपीओ में आप 3 नवंबर से 7 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे. मेदांता नाम से अस्पतालों की चेन चलाने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ आईपीओ से 2206 करोड़ रुपये जुटाने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी करीब 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, जबकि 5.08 करोड़ शेयरों को बेचने की पेशकश करेगी. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 319-336 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
4- Bikaji Foods IPO
बीकाजी फूड्स का आईपीओ भी 3 नवंबर को खुलेगा और 7 नवंबर को बंद होगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 1000 करोड़ रुपये जुटाने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी के प्रमोटर्स की तरफ से कंपनी के करीब 2.94 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश लाई जाएगी. कंपनी ने अभी तक अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है.
कई गुना सब्सक्राइब हो जाए IPO तो कैसे होता है अलॉटमेंट, जानिए कहां करें चेक कि शेयर मिला या नहीं