ग्रामीणों ने खुद से बनाया एक करोड़ का पुल, नहीं ली कोई सरकारी मदद
लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से बने इस पुल के लिए ग्रामीणों ने सरकार से मदद नहीं ली है।
एकता और विश्वास हो तो हर मुश्किल से पार पाया जा सकता है। असम से एक ऐसी ही ख़बर सामने आई है जहां कुछ ग्रामीणों ने बिना सरकार की मदद लिए एक पुल का निर्माण कर डाला है। गौरतलब है कि इस पुल के निर्माण की कुल लागत करीब एक करोड़ रुपये आयी है।
यह पुल असम के कामरूप जिले में जलजली नदी के ऊपर बनाया गया है। पुल के निर्माण के लिए जिस राशि की जरूरत थी उसे करीब 7 हज़ार गाँव वालों ने मिलकर इकट्ठा किया है। पुल की खास बात है कि इसे लकड़ी से बनाया गया है।
नदी के ऊपर बने इस 335 मीटर लंबे पुल के निर्माण में 10 गांवों का सहयोग लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस पुल का निर्माण साल 2018 में ही शुरू कर दिया गया था।
यह पुल मॉनसून सीजन में ग्रामीणों की काफी मदद करेगा क्योंकि उस सीजन में ग्रामीणों के लिए नदी को पार कर दूसरे गाँव जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, इसी के साथ अब क्षेत्र के बच्चों के लिए भी स्कूल तक पहुँचना आसान हो गया है।
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब असम में ग्रामीणों ने इस तरह का सराहनीय काम किया है, इसके पहले भी दिहामलाई क्षेत्र में ग्रामीणों ने खुद से ही एक पुल का निर्माण किया था जो चार गांवों और करीब 600 ग्रामीणों को आपस में जोड़ता था।