एक और टेलिकॉम कंपनी चढ़ सकती है प्राइस वॉर की भेंट, बचेंगे सिर्फ जियो और एयरटेल
रिलायंस जियो की एंट्री के बाद कई टेलिकॉम कंपनियां बंद हुई हैं. अब ऐसा लग रहा है कि एक और कंपनी प्राइस वॉर की भेंट चढ़ने वाली है. इस बार नंबर लगने जा रहे है वोडाफोन-आइडिया का. वहीं दूसरी ओर रिलायंस जियो ने एक और सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च कर दिया है.
भारत के टेलिकॉम मार्केट में रिलायंस जियो की एंट्री के बाद कई टेलिकॉम कंपनियां बंद हुई हैं. 2016 में जब रिलायंस जियो आया तब टाटा डोकोमो, एयरसेल, टेलिनॉर जैसी कई कंपनियां थीं, जो अब खत्म हो चुकी हैं. यहां तक कि वोडाफोन और आइडिया को भी मर्ज होना पड़ा. अब ऐसा लग रहा है कि एक और कंपनी प्राइस वॉर की भेंट चढ़ने वाली है. जी हां, आपने बिल्कुल सही समझा. इस बार नंबर लगने जा रहे है वोडाफोन-आइडिया का. वैसे तो इस बात के कयास काफी पहले से लग रहे हैं, लेकिन अब एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि यह कंपनी बंद हो सकती है. इसमें कहा गया है कि अगले साल चुनाव के बाद ही कंपनी टैरिफ बढ़ा पाएगी, जिसकी वजह से कंपनी को भारी नुकसान हो रहा है. वहीं दूसरी ओर रिलायंस जियो ने एक और सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च कर दिया है. आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले लॉन्च हुआ ये प्लान और ज्यादा लोगों को अपनी ओर खींच सकता है.
भारी कर्ज की वजह से डूबने के कगार पर वोडाफोन-आइडिया
एक वक्त था जब आइडिया और वोडाफोन दोनों ही एक से बढ़कर एक दिग्गज कंपनियां थीं. 2016 में जब रिलायंस जियो ने एंट्री मारी तो करीब 6 महीने तक कॉल्स से लेकर इंटरनेट तक सब कुछ मुफ्त कर दिया. देखते ही देखते तमाम टेलिकॉम कंपनियों का बाजार गिरने लगा. मुफ्त सेवा के बाद जब जियो ने अपना प्लान लॉन्च किया तो वह भी इतना सस्ता रखा कि बाकी कंपनियों की तुलना में लोग रिलायंस जियो के प्लान लेना पसंद कर रहे थे. धीरे-धीरे बाकी कंपनियों को नुकसान होता गया और एक के बाद एक कंपनियां बंद होने लगीं. वोडाफोन-आइडिया ने भी जियो से टक्कर लेने के लिए एक साथ मिलकर बिजनेस करने की सोची, लेकिन इसके बावजूद कंपनी भारी नुकसान में है. कंपनी पर तगड़ा कर्ज है, जिसके चलते अब वह डूबने के कगार पर जा पहुंची है.
क्या है रिलायंस का नया प्लान ये भी जान लीजिए
रिलायंस जियो ने आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले बेहद सस्ता फाइबर ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन ऑफर किया है. इस प्लान की शुरुआत 30 मार्च से होनी है और 31 मार्च से आईपीएल शुरू होगा. इसके तहत ग्राहकों को सिर्फ 198 रुपये में पूरे महीने अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. कंपनी ने इस प्लान को जियो फाइबर बैकअप प्लान कहा है. इसके तहत 10 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी. इस प्लान के लिए 5 महीनों के लिए आपको 1490 रुपये चुकाने होंगे, जिसमें 500 रुपये इंस्टॉलेशन फीस भी शामिल होगी.
अगले साल चुनाव के बाद ही बढ़ सकेगा टैरिफ
घरेलू ब्रोकरेज कंपनी कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज (Kotak Institutional Equities) ने एक रिपोर्ट जारी है, जिसमें कहा है कि वोडाफोन आइडिया बंद हो सकती है. इसमें कहा गया है कि टेलिकॉम कंपनियां अगले साल आम चुनाव के बाद यानी जून 2024 के बाद ही टैरिफ बढ़ाना शुरू कर पाएंगी. ऐसे में कंपनी के पास फंड की दिक्कत होगी और वह जरूरी निवेश नहीं कर पाएगी. इससे ग्राहकों की संख्या घटेगी और नुकसान बढ़ेगा.
सिर्फ जियो और एयरटेल ही बचेंगी
इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाले कुछ सालों में बाजार में सिर्फ दो कंपनियां रिलायंस जियो और एयरटेल ही बचेंगी. रिपोर्ट के अनुसार 12 महीने में कंपनी को 5500 करोड़ रुपये की नकदी की कमी का सामना करना पड़ सकता है. अभी कंपनी पर करीब 2.3 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसे देखते हुए ये मुमकिन नहीं लगता कि अभी कंपनी बाजार से पैसे जुटा पाए. कंपनी के शेयर सोमवार को अपने 52 हफ्तों के स्तर के नीचे 6 रुपये के करीब पहुंच गए.