Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

Walmart ने 3.5 अरब डॉलर देकर Flipkart में बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी

बेंटनविले स्थित वॉलमार्ट ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (US SEC) फाइलिंग में कहा कि 2023 की पहली छमाही के दौरान, फ्लिपकार्ट को अपनी सहायक कंपनी फोनपे के लिए इक्विटी फंडिंग के नए दौर से संबंधित 700 मिलियन डॉलर प्राप्त हुए.

Walmart ने 3.5 अरब डॉलर देकर Flipkart में बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी

Monday September 04, 2023 , 2 min Read

रिटेल सेक्टर की दिग्गज अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) ने फ्लिपकार्ट (Flipkart) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. कंपनी ने 2023 की पहली छमाही में अपने गैर-नियंत्रित ब्याज धारकों से शेयर हासिल करने के लिए 3.5 बिलियन डॉलर (लगभग 28,953 करोड़) का भुगतान किया था. वॉलमार्ट के बयान का हवाला देते हुए पीटीआई की एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है.

बेंटनविले स्थित वॉलमार्ट ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (US SEC) फाइलिंग में कहा कि 2023 की पहली छमाही के दौरान, फ्लिपकार्ट को अपनी सहायक कंपनी फोनपे के लिए इक्विटी फंडिंग के नए दौर से संबंधित 700 मिलियन डॉलर प्राप्त हुए.

वॉलमार्ट की US SEC फाइलिंग के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, "31 जुलाई, 2023 को समाप्त छह महीनों के दौरान, कंपनी ने कुछ फ्लिपकार्ट के गैर-नियंत्रित ब्याज धारकों से शेयर हासिल करने और PhonePe के पूर्व गैर-नियंत्रित ब्याज धारकों की देनदारी का निपटान करने के लिए 3.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया."

अमेरिकी रिटेलर ने हेज फंड Tiger Global और Accel Partners से हिस्सेदारी हासिल कर ली है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसने फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल की शेष हिस्सेदारी भी हासिल कर ली है.

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्लिपकार्ट में आगे हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद, भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी में वॉलमार्ट की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 80.5% हो जाएगी.

बता दें कि साल 2018 में, वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट में 77% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया था. कंपनी फ्लिपकार्ट को स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध करने की योजना बना रही है.

अगस्त में वॉलमार्ट ने कहा था कि फ्लिपकार्ट का जीएमवी मजबूत है और इस वित्त वर्ष की जून तिमाही में ई-कॉमर्स 26% बढ़ा है.

वॉलमार्ट इंटरनेशनल के अध्यक्ष और सीईओ जूडिथ मैककेना ने कहा था, “भारत में हमारे दोनों व्यवसायों, फ्लिपकार्ट और फोनपे, की तिमाही भी मजबूत रही. "इनमें से बहुत कुछ उन बाजारों में ग्राहक के करीब होने और मूल्य और सुविधा के संयोजन से प्रेरित है जिसे हम अब पेश करने में सक्षम हैं."

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने फ्लिपकार्ट के अखिल भारतीय परिचालन के लिए भारी वाणिज्यिक वाहनों का एक समर्पित बेड़ा, मार्ग प्रबंधन और नेटवर्क संचालन में सहायता प्रदान करने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ सहयोग किया है.

साझेदारी के तहत, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स के सहयोग से फ्लिपकार्ट के लिए 32 फीट सिंगल एक्सल एचसीवी संचालित करेगी, जो देश भर में कई राष्ट्रीय मार्गों पर चलेगी.

यह भी पढ़ें
Jyoti CNC Automation IPO: 1000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना, किया आवेदन


Edited by रविकांत पारीक