Silicon Valley Bank का दिवाला हमें क्या सीख देता है? Zerodha के नितिन कामथ ने बताया
के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामथ (Nithin Kamath) ने कहा कि सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank - SVB) के पतन या भारतीय संदर्भ में यस बैंक (Yes bank) के सबसे हालिया पतन से यह सबक मिलता है कि पैसा, विशेष रूप से वर्किंग कैपिटल, बैंकों के एक समूह में बांट दी जाए. उनके कहने का अर्थ यह है कि केवल एक बैंक पर निर्भर नहीं रहना चाहिए.
Zerodha के को-फाउंडर ने कहा कि यह हास्यास्पद है कि किसी बिजनेस में तेजी से बदलाव से लेकर बैंक में पैसे का उपयोग न कर पाने जैसी कितनी चीजें गलत हो सकती हैं, जैसा कि संकटग्रस्त SVB के मामले में है.
उन्होंने कहा, "यह हास्यास्पद है कि बिजनेस चलाते समय कितनी चीजें गलत हो सकती हैं. मार्केट सेंटिमेंट में तेजी से बदल जाते हैं. एक दिन आप सुबह उठकर देखते हैं कि आप अपना ही पैसा नहीं निकाल सकते. जैसा कि हाल ही में एसवीबी के ग्राहकों के साथ हुआ."
कामथ का मानना है कि बिजनेस चलाने के लिए एक अंडररेटेड स्किल सेट निराशावादी है. "हर चीज को जोखिम मानें और इसे कम करने के लिए वह सब कुछ करें जो आप कर सकते हैं. हर एक बिजनेस किसी न किसी पॉइंट पर एक घटना का सामना करेगा; विचार उनको बचाए रखना है," उन्होंने समझाया.
सिलिकॉन वैली बैंक के पतन ने बाजारों को हिलाकर रख दिया है, जिससे यह चिंता बढ़ गई है कि अन्य बैंकों को भी इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
बता दें कि दुनिया भर के टेक स्टार्टअप्स और वेंचर कैपिटल (VC) कंपनियों का अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक के साथ गहरा नाता रहा है. लेकिन अब यह बैंक दिवालिया हो गया है. 10 मार्च को कैलिफोर्निया के बैंकिंग रेगुलेटर्स ने बैंक पर ताला लगा दिया. संपत्ति के हिसाब से सिलिकॉन वैली बैंक अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक है.
बैंक में निवेशकों और ग्राहकों के 14 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा राशि जमा है. इनमें से 89 फीसदी राशि इंश्योर्ड नहीं थी. इन पैसों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब FDIC के पास ही है. FDIC के मुताबिक, सिलिकॉन वैली बैंक की कुल संपत्ति 17 लाख करोड़ रुपये (209 बिलियन डॉलर) से ज्यादा है.
रविवार को न्यूयॉर्क स्थित Signature Bank पर भी ताले लग गए हैं. वित्तीय नियामकों ने सिग्नेचर बैंक को बंद कर दिया है.
सिग्नेचर बैंक का दिवाला अमेरिका के इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा बैंक दिवाला है और यह सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने (दूसरा सबसे बड़ा बैंक दिवाला) के ठीक 48 घंटे बाद हुआ है. साल 2008 में वॉशिंगटन म्यूचुअल (Washington Mutual) अमेरिका के इतिहास का पहला सबसे बड़ा बैंक दिवाला था.