पुलिस हो तो ऐसी: घर से भागे तो पुलिस ने थाने में ही पुजारी बुलाकर करा दी शादी
दोनों ने पहले कोर्ट में शादी कर ली थी और अपने-अपने घर में रह रहे थे, लेकिन जब लड़की के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी, तो दोनों घर से भाग गए।
यूं तो उत्तर प्रदेश कई बातों को लेकर चर्चा में बना रहता है, लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस के एक काम ने सूबे को फिर से चर्चा में ला दिया है, हालांकि पुलिस के इस काम के लिए उसकी प्रशंसा भी हो रही है।
हुआ कुछ यूं कि कानपुर के कैंट क्षेत्र के निवासी राहुल और नैना, जो कि पड़ोसी हैं, उनके आपस में प्रेम संबंध थे। दो साल से चल रहे प्रेम संबंध के बारे में उनके परिवार को जब पता चला तो वे इसके विरोध में खड़े हो गए। इसी बीच राहुल और नैना ने बीते साल जुलाई में कोर्ट में शादी करने का विकल्प चुना, हालांकि इसके बाद भी दोनों अपने-अपने ही घर में रह रहे थे।
बीते दिनों लड़की के परिवार वाले उसकी शादी किसी अन्य लड़के से कराने की तैयारियों में जुटे थे, लेकिन इसी बीच 25 जनवरी की रात नैना और राहुल घर से एकसाथ फरार हो गए। घरवालों को जब ये पता चला तो उन्होने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज़ कराई।
पलिस ने खोजबीन कर दोनों का पता लगाया और उन्हे लेकर थाने आ गई और पुलिस ने दोनों से उनकी पूरी कहानी सुनी। पुलिस के सामने दोनों ने कोर्ट मैरिज से संबन्धित दस्तावेज़ भी पेश किए। पुलिस ने थाने पर ही दोनों के परिजनों को बुलाकर उन्हे इनकी शादी के लिए मनाया।
काफी कहासुनी के बाद जब दोनों परिवार शादी के राजी हो गए, तब पुलिस ने थाने में ही पुजारी को बुलाया और इन दोनों की शादी सम्पन्न कराई। गौरतलब है कि थाने में हुई इस शादी में दोनों के परिवार वालों के साथ उन्हे पड़ोसी भी शामिल हुए।