यस बैंक ने शुरू किया कामकाज, अब ग्राहकों के लिये सेवाएं उपलब्ध
मुंबई, यस बैंक ने बुधवार को कहा कि उसका कामकाज पहले की तरह शुरू हो गया है और ग्राहकों के लिये उसकी सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गयी हैं।
यस बैंक ने ट्विटर पर लिखा है,
‘‘हमारी बैंक सेवाएं फिर से परिचालन में आ गयी हैं। आप हमारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। सहयोग और धैर्य के लिये धन्यवाद।’’
बैंक ने एक अन्य ट्वीट में लिखा,
‘‘आपकी बेहतर सेवा करने के लिए, हमारी शाखाएं 19 मार्च से 21 मार्च, 2020 तक एक घंटे पहले 08:30 बजे खुलेंगी। हमने अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों के लिए 19 मार्च से 27 मार्च, 2020 तक शाखाओं में बैंकिंग का समय भी 16:30 से 17:30 बजे तक बढ़ा दिया हैं।’’
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने पांच मार्च को बैंक पर पाबंदी लगा दी थी। इसके तहत ग्राहकों को तीन अप्रैल तक अपने खाते से 50,000 रुपये तक निकालने की छूट दी गयी थी।
सरकार ने पिछले सप्ताह पुनर्गठन योजना को अधिसूचित किया।