कोरोना वायरस के चलते आप भी कर रहे हैं ‘वर्क फ्रॉम होम’? तो ये ऐप्स आपका काम कर देंगी आसान
अगर आप भी इस समय ‘वर्क फ्रॉम होम’ कर रहे हैं, तो आपके लिए कुछ ऐसी ऐप्स हैं, जो ‘वर्क फ्रॉम होम’ के दौरान आपकी काफी मदद करेंगी।
देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 31 मार्च तक देश के सभी स्कूल, मॉल और जिम बंद करने के आदेश जारी किए हैं, इसी के साथ सरकार की ओर से कंपनियों को उनके कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की सुविधा देने की भी सलाह दी गई है।
देश भर में बड़ी कंपनियों से लेकर छोटी कंपनियाँ भी अपने कर्मचारियों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ (घर में रहकर काम करना) के निर्देश जारी कर दिये हैं। अगर आप भी इस समय ‘वर्क फ्रॉम होम’ कर रहे हैं, तो आपके लिए कुछ ऐसी ऐप्स हैं, जो ‘वर्क फ्रॉम होम’ के दौरान आपकी काफी मदद करेंगी। ये ऐप्स आपको अपने साथी कर्मचारियों के साथ जोड़े रखने के साथ ही किसी भी मीटिंग में आसानी से हिस्सा लेने में काफी महत्वपूर्ण साबित होंगी।
स्लैक (Slack)
स्लैक मैसेजिंग, वॉइस और वीडियो कॉल, शेयरिंग और एडिटिंग डॉक्यूमेंट्स के लिए उपयोग किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय ऐप में से एक है। यह कई डिवाइस को एक साथ जोड़ने का काम करता है। स्लैक जटिल सेवाओं को एकीकृत करने के लिए एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस भी प्रदान करता है।
स्लैक के जरिये आप अपने संस्थान से जुड़े लोगों से बड़ी आसानी से कनेक्ट हो सकते हैं। स्लैक आईओएस, एंड्रॉइड और विंडोज़ में भी उपलब्ध है। स्लैक के फ्री और पेड दोनों ही वर्जन आपको मिल जाएंगे, हालांकि मैसेजिंग में फ्री वर्जन की अपनी सीमाएँ हैं।
टीम व्यूवर (TeamViewer)
टीम व्यूवर एक रिमोट कंट्रोल, डेस्कटॉप साझाकरण, ऑनलाइन मीटिंग, वेब कॉन्फ्रेंसिंग और कंप्यूटर के बीच फ़ाइल स्थानांतरण के लिए बना एक स्वामित्व सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन है। टीम व्यूवर के जरिये आप बड़ी आसानी से अपनी स्क्रीन किसी के साथ साझा कर सकते हैं, साथ ही आप किसी दूसरे कंप्यूटर की स्क्रीन को भी रिमोट कंट्रोल कर सकते हैं। अगर आप घर से काम कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेहद कारगर साबित होगा।
टीम व्यूवर माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज, मैक ओएस, लिनक्स, क्रोम ओएस, आईओएस, एंड्रॉइड और ब्लैकबेरी के लिए उपलब्ध है। टीम व्यूवर को वेब ब्राउज़र के जरिये भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
G-Suite ऐप्स
Google के ऐप्स दुनिया भर में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले ऐप्स में से हैं। उत्पादकता के लिए डॉक्स, हैंगआउट और ड्राइव जैसे एप्लिकेशन आपके लिए समन्वय और फ़ाइलों को साझा करना काफी आसान बना सकते हैं। गूगल ने व्यवसाय के लिए इनके पेड वर्जन भी जारी किए हैं, जिनका उपयोग ‘वर्क फ्रॉम होम’ के दौरान किया जा सकता है।
G-Suite ऐप्स मैक, आईओएस, विंडोज, एंड्रॉइड और लगभग सभी प्लेटफॉर्म के लिए मौजूद हैं।
हार्वेस्ट
यह ऐप समय और खर्च को ट्रैक करने के काम आता है। आप इसके जरिये इनवॉइस भी मैनेज कर सकते हैं। यह एप्लिकेशन आपको रेसिप्ट की छवियां लेने और खर्चों पर नज़र रखने की अनुमति देता है। इस ऐप के जरिये आप कोई निश्चित प्रोजेक्ट पर सहकर्मियों द्वारा लिए गए समय की निगरानी कर सकते है और अप टू डेट भी रह सकते हैं।
यह ऐप आईओएस, मैक और एंड्रॉइड के लिए उपलब्ध है। आप इसके ट्रायल वर्जन और पेड वर्जन दोनों का उपयोग अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं।
स्काइप (Skype)
‘वर्क फ्रॉम होम’ के समय में अगर आप मीटिंग को मिस नहीं करना चाहते हैं, तो स्काइप आपके लिए सबसे बेहतर विकल्पों में से एक हो सकता है। स्काइप के जरिये आप बड़ी आसानी से वीडियो और वॉइस कॉल के जरिये अपने सहयोगियों के साथ जुड़ सकते हैं।
स्काइप विंडोज, मैक ओएस, एंड्रॉइड, लिनक्स और आईओएस के लिए उपलब्ध है।