Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

एक अरब फैन्स वाले यूट्यूब के सुपरहीरो प्यूडिपाई ने टी-सिरीज को पीछे छोड़ा

एक अरब फैन्स वाले यूट्यूब के सुपरहीरो प्यूडिपाई ने टी-सिरीज को पीछे छोड़ा

Saturday August 31, 2019 , 4 min Read

एक अरब से अधिक फैंस वाले यूट्यूब के सुपर हीरो स्वीडन निवासी प्यूडिपाई ने सब्सक्राइबर्स की संख्या की दृष्टि से भारत की चैंपियन कंपनी टी-सिरीज को भी पीछे छोड़ दिया है। आज से चार साल पहले ही वह दुनिया की इंटरनेट सनसनी बन चुके थे। 'फोर्ब्स' मैग्जीन भी उन्हे अपनी टॉप-10 लिस्ट में नंबर-एक रख चुकी है। 

YP

फोटो: Youtube


यूट्यूब के सुपर हीरो स्वीडन के प्यूडिपाई ने सब्सक्राइबर्स की संख्या की दृष्टि से भारत की चैंपियन कंपनी टी-सिरीज को भी पीछे छोड़ दिया है। वह दुनिया के पहले और अकेले ऐसे क्रिएटर बन गए हैं, जिन्होंने एक अरब सब्स्क्राइबर्स का आंकड़ा लांघ लिया है। उनका यूट्यूब चैनल दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा सब्स्क्राइबर्स वाला चैनल बन चुका है।


गौरतलब है कि यूट्यूब पर चैनल चलाकर कई लोग अरबों रुपए कमा रहे हैं। इसका खुलासा बहुत पहले अमेरिकी मैग्जीन 'फोर्ब्स' कर चुकी है। उस टॉप-10 लिस्ट में भी प्यूडिपाई अपनी 1.5 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ सबसे अमीर यूट्यूबर यानी पहले नंबर पर रहे हैं। प्यूडिपाई 'प्लेइंग वीडियोगेम्स विद यॉर ब्रोज' नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं। उनका असली नाम है फेलिक्स केलबर्ग।


प्यूडिपाई के यूट्यूब चैनल 'प्लेइंग वीडियोगेम्स विद यॉर ब्रोज' से पहले भारत की टी-सिरीज ने वर्ष 2019 की शुरुआत में एक अरब सब्स्क्राइबर के आंकड़े को पार किया था। टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर मई 2019 में ही 10 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके थे। इंडिविजुअल ब्लॉगर के तौर पर प्यूडिपाई की इस उपलब्धि के लिए यूट्यूब ने उन्हें बधाई देते हुए एक छोटा वीडियो भी बनाया, जिसमें प्यूडिपाई के यूट्यूब सफर को प्रदर्शित किया गया है।


सबस्क्राइबर की संख्या की दृष्टि से दुनिया के दूसरे सबसे पॉप्युलर यूट्यूब चैनल होने के साथ ही 29 वर्ष के प्यूडिपाई पिछले दो साल से सबसे अधिक कमाई करने वाले यूट्यूबर बने हुए हैं। 'फोर्ब्स' मैग्जीन के मुताबिक, दुनिया के टॉप-10 यूट्यूबर्स में रोमान एटवुड, भारतीय मूल की कनाडाई नागरिक लिली, स्मोश, रोजाना पैन्सिनो, टाइलर ओकली, मार्कीप्लियर, जर्मन जर्मेंडिया, रेट मेक्लॉगलिन और चार्ल्स लिंकन नील और कोलीन बैलिंगर के नाम उल्लेखनीय हैं। 





प्यूडीपाई स्वीडिश यूट्यूबर, गेमर और कमेंटेटर हैं। सोशल मीडिया पर उनकी दमदार फैन फॉलोविंग है। फैन्स की प्यूडिपाई के प्रति दीवानगी का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके चैनल को प्रमोट और सबस्क्राइब करने के लिए फैन्स कैंपेन तक चला चुके हैं। लॉन्च होते ही वह कैंपेन वायरल हो गया था और देखते ही देखते प्यूडिपाई यूट्यूब के बेदशाह बन गए।


प्यूडीपाई खोज और अन्वेषण के बाद अपने चैनल के लिए सामग्री तैयार करते हैं, जिनमें अधिकांशतः नए खेलों के बारे में उनके अपने विचार होते हैं। इंटरनेट गेमिंग के बारे में अपने ज्ञान के साथ-साथ टिप्पणी करने में उनको ऐसी महारत हासिल है, जो उन्हें अन्य ऑनलाइन गेम टिप्पणीकारों से अलग करती है। प्यूडीपाई ने एक बार अपने YouTube खाते का पासवर्ड खो जाने के बाद उसे फिर से नए सिरे एक्टिवेट किया। उसके बावजूद वह अकूत कमाई की सीढ़ियां चढ़ते चले गए। 


आज प्यूडीपाई की छवि एक इंटरनेट सनसनी जैसी है, जिससे उन्हे असाधारण लोकप्रियता हासिल है। वह यूट्यूब ब्लॉगिंग के अपने पहले वर्ष 2012 के दौरान गेमिंग दर्शकों के बीच बहुत प्रसिद्ध थे, लेकिन वह उससे पूरी दुनिया की निगाहों में आ गए, जब वर्ष 2013-14 में जब एक स्वीडिश समाचार पत्र 'एक्सप्रेशेन' ने यूट्यूब से उनकी वार्षिक कमाई का ब्योरा सार्वजनिक कर दिया। उस साल उनकी कमाई में 7.4 मिलियन डॉलर की वृद्धि हुई, जबकि उनके अनुयायियों की संख्या 27 मिलियन से बढ़कर 37 मिलियन हो गई।


बड़े पैमाने पर ऑनलाइन सदस्यता के साथ इस YouTube सेलिब्रिटी की वर्तमान शुद्ध संपत्ति लगभग 61 मिलियन डॉलर बताई गई है। इन अद्भुत आंकड़ों के आधार पर वह 2016 में टाइम्स द्वारा जारी दुनिया के सौ सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में आ गए थे।