भारत में कोरोना के 10,158 नए मामले, एक्टिव केस 45 हजार
भारत में बीते दिन की तुलना में दैनिक कोविड-19 मामलों में 10,158 की तेज वृद्धि दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कुल एक्टिव केस 44,998 हैं. देश में इस साल पहली बार बुधवार को महाराष्ट्र और दिल्ली में 1,000 से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को भारत में 7,830 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए. इससे एक दिन पहले, मंगलवार को 5,675 मामले दर्ज किए गए.
बीते 6 महीने में सबसे ज्यादा मामले दिल्ली और मुंबई में 1 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.
दैनिक सकारात्मकता दर 4.42 प्रतिशत दर्ज है. जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.02 प्रतिशत थी. सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का 0.10 प्रतिशत हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी COVID-19 रिकवरी दर 98.71 प्रतिशत दर्ज की गई है. मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई.
बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,10,127 हो गई.
मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में कोविड वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.
देश में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-दिल्ली ने अपने कर्मचारियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है.
एम्स के मैनेजमेंट ने अपनी एडवाइजरी में कहा, "परिसर में रियूजेबल कपड़े के फेस कवर/सर्जिकल मास्क का उपयोग अवश्य करें. परिसर की उचित सफाई और लगातार स्वच्छता सुनिश्चित करें, विशेष रूप से बार-बार छुई जाने वाली सतहों की."
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 1,149 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए. मंगलवार को 980 मामले दर्ज किए गए थे.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एक मौत की सूचना मिली थी लेकिन मौत का प्राथमिक कारण कोविड नहीं था. जबकि पॉजिटिविटी रेट 23.8 फीसदी रही.
सार्वजनिक और निजी स्वास्थ्य सुविधाओं में आपातकालीन कोविड-19 स्थिति की तैयारियों की जांच के लिए सोमवार को देशव्यापी मॉक ड्रिल आयोजित की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने खुद कुछ अस्पतालों में मॉक ड्रिल की निगरानी की.