Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

44 साल की महिला ने अपने बेटे के साथ दिया 10वीं का एग्जाम

सीखने की कोई उम्र नहीं होती, 44 साल की इस महिला ने किया साबित...

44 साल की महिला ने अपने बेटे के साथ दिया 10वीं का एग्जाम

Wednesday April 04, 2018 , 4 min Read

कहा जाता है कि शिक्षित होने और ज्ञानार्जन की कोई उम्र नहीं होती है। किसी भी उम्र में ज्ञान हासिल किया जा सकता है। इस बात को साबित किया है लुधियाना में रहने वाली 44 वर्षीय रजनी बाला ने। दिलचस्प बात ये है कि रजनी का बेटा भी इस बार दसवीं का एग्जाम दे रहा था और रजनी भी, मां और बेटे ने साथ में एग्जाम की तैयारी की और परीक्षा दी...

रजनी बाला (फोटो साभार: एएनआई)

रजनी बाला (फोटो साभार: एएनआई)


रजनी के पति राज कुमार सेठी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस उम्र में पढ़ाई करना कठिन तो होता है, लेकिन जरूरी भी होता है। उन्होंने कहा, 'मैंने खुद 17 साल के लंबे अंतराल के बाद अपना ग्रैजुएशन पूरा किया। मुझे लगा कि जब मैं ये कर सकता हूं तो मेरी पत्नी भी कर सकती है।' 

आपने अगर 2015 में आई स्वरा भास्कर की फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' देखी होगी तो आपको लगेगा कि ये कहानी तो उस फिल्म से मिलती जुलती है। कहा जाता है कि शिक्षित होने और ज्ञानार्जन की कोई उम्र नहीं होती है। किसी भी उम्र में ज्ञान हासिल किया जा सकता है। इस बात को साबित किया है लुधियाना में रहने वाली 44 वर्षीय रजनी बाला ने। फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' में स्वरा भास्कर ने एक ऐसी मां का किरदार निभाया है जो पढ़ने के लिए अपनी बेटी के साथ स्कूल जाती है।

दिलचस्प बात ये है कि रजनी का बेटा भी इस बार दसवीं का एग्जाम दे रहा था। मां और बेटे ने साथ में एग्जाम की तैयारी की और परीक्षा दी। रजनी ने 19989 में 9वीं की परीक्षा पास की थी। लेकिन कुछ पारिवारिक कारणों की वजह से उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ गया और उसके बाद उनकी शादी कर दी गई। शादी के बाद वे अपना परिवार संभालने में व्यस्त हो गईं।

रजनी का मन फिर से पढ़ने का होता था, लेकिन शादी और फिर घर-परिवार संभालने के बाद बच्चों को संभालने में कब 30 साल निकल गए पता ही नहीं चला। हालांकि रजनी बताती हैं कि उनके पति उन्हें पढ़ने के लिए कहते थे, लेकिन हालात कुछ ऐसे बने कि यह संभव न हो पाया। उन्हें अपने तीन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और परवरिश पर ध्यान देना पड़ा। रजनी अभी एक सिविल अस्पताल में वॉर्ड अटेंडेंट के तौर पर काम करती हैं। वह कहती हैं, 'मुझे अहसास हुआ कि आज के दौर में दसवीं पास होना तो जरूरी है।'

रजनी ने अपने बेटे के साथ एक ही स्कूल में दसवीं में एडमिशन लिया और दोनों ने साथ में पढ़ाई की। एएनआई को बताते हुए उन्होंने कहा, 'शुरू में थोड़ा अजीब लगता था, लेकिन पति के सहयोग के बाद यह एकदम सामान्य हो गया।' रजनी बताती हैं कि उनकी सास और बच्चों ने भी उनका साथ दिया। वह कहती हैं, 'हालांकि मेरी सास पढ़ी-लिखी नहीं हैं, लेकिन उन्होंने मुझे काफी प्रेरित किया। मेरे पति हर रोज मुझे सुबह उठाते थे और बच्चों के साथ मुझे भी पढ़ाते थे।' रजनी का सफर यहीं नहीं रुकने वाला वह आगे पढ़ते हुए ग्रैजुएशन भी करना चाहती हैं।

रजनी के पति राज कुमार सेठी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस उम्र में पढ़ाई करना कठिन तो होता है, लेकिन जरूरी भी होता है। उन्होंने कहा, 'मैंने खुद 17 साल के लंबे अंतराल के बाद अपना ग्रैजुएशन पूरा किया। मुझे लगा कि जब मैं ये कर सकता हूं तो मेरी पत्नी भी कर सकती है। हम सुबह जल्दी उठ जाते थे और फिर वह बेटे के साथ तैयार होकर स्कूल जाती थी। वे साथ में ट्यूशन के लिए भी जाते थे।' लाजवंती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल पवन गौड़ ने भी इसे सकारात्मक दिशा में एक बड़ा कदम बताते हुए कहा, 'इससे समाज के औऱ लोग भी प्रेरित होंगे और शिक्षा की अहमियत को समझेंगे।'

यह भी पढ़ें: किसान से शिक्षक बने इस शख्स ने अपने घर को ही बना दिया 1320 ग्रामीण छात्रों का स्कूल