‘टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग’ लिस्ट में भारत के 8 शिक्षण संस्थानों को मिली जगह

‘टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग’ लिस्ट में भारत के 8 शिक्षण संस्थानों को मिली जगह

Friday June 05, 2020,

2 min Read

सूची में पहले स्थान पर चीन की सिंहुआ यूनिवर्सिटी और दूसरे स्थान पर चीन की ही पेकिंग यूनिवर्सिटी को जगह मिली है।

आईआईएससी बेंगलुरु (चित्र साभार: कॉलेज-दुनिया)

आईआईएससी बेंगलुरु (चित्र साभार: कॉलेज-दुनिया)



देशवासियों के लिए गर्व की बात है कि देश के बड़े शिक्षण संस्थान वैश्विक स्तर पर भी अपना दबदबा कायम करने में सफल रहे हैं। हालिया जारी हुई ‘टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग’ लिस्ट में भारत के 8 संस्थानों में अपनी जगह बनाई है।

इस सूची में बेंगलुरू स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ने देश में अव्वल स्थान अर्जित किया है और रैंकिंग सूची में IISc को 36वां स्थान मिला है, जबकि इसी के साथ देश की आठ आईआईटी को भी इस लिस्ट में जगह मिली है।


गौरतलब है कि साल 2016 में जारी हुई लिस्ट में भारत के 8 संस्थानों ने इसमें जगह बनाई थी, जबकि इस साल भी यह प्रदर्शन बेहतर हुआ है।


आईआईटी की बात करें सूची में आईआईटी रोपड़ ने पहली बार इस सूची में जगह बनाई है और इस सूची में संस्थान को 47वां स्थान मिला है। सूची में आईआईटी इंदौर 55वें, आईआईटी खड़गपुर 59वें, आईआईटी दिल्ली 67वें, आईआईटी बॉम्बे 69वें, आईआईटी रुड़की 83वें और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नालजी इस सूची में 92वें स्थान पर है।


हालांकि इस सूची में पहले स्थान पर चीन की सिंहुआ यूनिवर्सिटी, दूसरे स्थान पर चीन की ही पेकिंग यूनिवर्सिटी और तीसरे स्थान पर सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर को जगह मिली है। सूची में चौथे स्थान पर यूनिवर्सिटी ऑफ हाँगकाँग और पांचवे स्थान पर द हाँगकाँग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नालजी काबिज है।


मालूम हो कि इस सूची में भारत के सबसे टॉप संस्थान होने के बावजूद IISc के प्रदर्शन में गिरावट दर्ज़ की गयी है। इस साल उसे सूची में सात पायदान का नुकसान हुआ है।