ऐमज़ॉन ने हैदराबाद में अपने नए कैंपस का किया उद्घाटन, पूरी दुनिया में कंपनी का सबसे बड़ा कैंपस
दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक यूएस की ऐमज़ॉन कंपनी ने हैदराबाद में अपने नए कैंपस का उद्घाटन किया। इस कैंपस की ख़ास बात यह है कि यह ऐमज़ॉन का पूरी दुनिया में सबसे बड़ा कैंपस है।
कंपनी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक़, यूएस के बाहर ऐमज़ॉन का अपना यह एकमात्र कैंपस है और इसमें 15 हज़ार कर्मचारी काम कर सकेंगे। भारत में ऐमज़ॉन के साथ कुल 62 हज़ार कर्मचारी जुड़े हुए हैं।
कंपनी ने अपने बयान में बताया, "18 लाख स्कवेयर फ़ीट में फैले ऑफ़िस स्पेस में 15 हज़ार वर्क पॉइंट्स हैं। कैंपस का कुल एरिया 30 लाख स्कवेयर फ़ीट है। एरिया के मामले में ऐमज़ॉन का पूरी दुनिया में यह सबसे बड़ा कैंपस है।" ऐमज़ॉन ने लगभग 3 साल पहले 30 मार्च, 2016 में इस कैंपस की नींव रखी थी।
ऐमज़ॉन इंडिया के एसवीपी और कंट्री मैनेजर अमित अग्रवाल ने कहा,
"इस कैंपस के उद्घाटन पर हम बेहद उत्साहित और रोमांचित हैं। पिछले 15 सालों में, हमने भारत में 30 ऑफ़िस स्पेसेज़ में, मुंबई में एडब्ल्यूएस एपीएसी रीजन में, भारत के 13 राज्यों में 50 फ़ुलफ़िल सेंटर्स के साथ-साथ डिलिवरी स्टेशन्स और सॉर्ट सेंटर्स में काफ़ी निवेश किया। ऐमज़ॉन के माध्यम से भारत में लगभग 2 लाख लोगों को रोज़गार मिल रहा है। भारत में इतने बड़े कैंपस से साफ़ होता है कि ऐमज़ॉन भारत में बड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पूरी तरह से तैयार है।"
यह कैंपस सिर्फ़ क्षेत्रफल के लिहाज़ से विशाल नहीं है, बल्कि इसमें कर्मचारियों के लिए और भी कई महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं की गई हैं। यहां पर कर्मचारी अपनी ज़रूरतों के हिसाब से विभिन्न प्रकार के वर्कस्पेसेज़ में से अपने लिए उपयुक्त वर्कस्पेस का चुनाव कर सकते हैं, उदाहरण के तौर पर कोलैबरेटिव वर्कस्पेस और कैज़ुअल वर्कस्पेस आदि। इस कैंपस में ध्यानपूर्वक काम करने के लिए और गोपनीय काम करने के लिए भी निर्धारित वर्कप्लेस हैं।
कैंपस में प्रार्थना करने के लिए विशेष कमरे, मदर्स रूम, पूरी तरह से शांति के लिए कमरे, शॉवर्स, हेलिपैड, पूरे दिन खुलने वाला कैफ़ेटेरिया आदि की व्यवस्था भी की गई है। कैंपस को डिज़ाइन करते समय इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि यहां पर काम करने वाले कर्मचारियों को काम करने का ऐसा माहौल मिल सके कि वे अपनी प्रोडक्टिविटी को अधिक से अधिक बढ़ा सकें।
कैंपस में लगे एलिवेटर्स एक साथ 972 लोगों को एक-जगह से दूसरी जगह ले जाने की क्षमता रखते हैं। कैंपस में 290 कॉन्फ़्रेंस रूम्स हैं और हर फ़्लोर पर तीन स्क्रम एरिया (ऐसी जगहें, जहां पर कई लोग समूह में बातचीत कर सकते हैं) भी तैयार किए गए हैं।
ऐमज़ॉन ने 2004 में हैदराबाद से ही भारत में अपने ऑपरेशन्स की शुरुआत की थी। हाल में, भारत में ऐमज़ॉन में काम करने वाले कर्मचारियों का एक तिहाई हिस्सा तेलंगाना में स्थित 6 ऑफ़िसों में कार्यरत है।