लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मियों ने महिला के लिए किया कुछ ऐसा काम कि हर किसी की आंखे भर आईं
हैदराबाद, राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच हैदराबाद पुलिस ने 60 वर्षीय महिला के जन्मदिन को यादगार बना दिया। महिला का बेटा अमेरिका में है, जिसके अनुरोध पर एक पुलिसकर्मी अचानक उनके घर पहुंचा और उन्हें बेटे की ओर से जन्मदिन की बधाई दी।
शिक्षक रह चुकीं के.एच. पॉल मशहूर क्रिकेट कोच विजय पॉल की पत्नी हैं और फिलहाल हैदराबाद में अकेली रहती हैं।
अमेरिका से उनके बेटे पॉल तल्लूरी ने मल्कानगिरि की डीसीपी रक्षिता मूर्ति को संदेश भेजकर अनुरोध किया कि वह किसी भी तरह उनकी मां तक जन्मदिन का बधाई संदेश पहुंचाएं क्योंकि लॉकडाउन के कारण वह भारत नहीं आ सकते और उनकी मां घर में अकेली हैं।
डीसीपी के कहने पर पुलिस अधिकारी नरसिम्हा स्वामी शुक्रवार को पॉल के घर गए और उन्हें बधाई दी।
स्वामी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि लॉकडाउन के चलते केक और मिठाई नहीं मिली तो हम फल लेकर उनके घर गए।
यही नहीं, पुलिस अधिकारी ने उनके लिये हिंदी गीत 'बार बार दिन ये आए' भी गाया।
Edited by रविकांत पारीक