अब Blinkit से ऑर्डर होगा Apple iPhone 14, मिनटों में होगी डिलीवरी
यह पहली बार है कि एप्पल के प्रोडक्ट्स ब्लिंकिट जैसे किसी क्विक कॉमर्स डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे. अब iPhone, एप्पल वाच, एयरपॉड्स और एप्पल की कई अन्य एसेसरीज खरीदने के मिनटों के अंदर ही कस्टमर्स के हाथों में होंगी.
हाल ही में लॉन्च हुए Apple iPhone 14 की अब पलक झपकते ही आपके घर पर डिलीवरी हो जाएगी. 10 मिनट्स ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप
ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने iPhone 14 की कुछ मिनटों के अंदर डिलीवरी करने के लिए प्रीमियम एप्पल रिसेलर यूनिकॉर्न के साथ पार्टनरशिप की है.ब्लिंकिट ने कहा कि फिलहाल यह सुविधा केवल दिल्ली और मुंबई में उपलब्ध होगी. वहीं, ब्लिंकिट iPhone के साथ ही उसके एसेसरीज की भी डिलीवरी करेगा. यह पहली बार है कि एप्पल के प्रोडक्ट्स ब्लिंकिट जैसे किसी क्विक कॉमर्स डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे. अब iPhone, एप्पल वाच, एयरपॉड्स और एप्पल की कई अन्य एसेसरीज खरीदने के मिनटों के अंदर ही कस्टमर्स के हाथों में होंगी.
ब्लिंकिट के फाउंडर अलबिंदर ढिंढसा ने ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा कि ब्लिंकिट के कस्टमर्स के पास एप्पल iPhone और अन्य एसेसरीज मिनटों में पहुंचाने के लिए यूनिकॉर्न के साथ पार्टनरशिप की है. फिलहाल यह दिल्ली और मुंबई में उपलब्ध है. इसे खरीदने के लिए अपने iOS और Android फोन में ब्लिंकिट ऐप को अपडेट करें.
बता दें कि, Apple iPhone 14 सीरीज में कंपनी ने iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए हैं. स्मार्टफोन के अलावा कंपनी ने Apple Watch 8, Apple Watch SE, Apple Watch Ultra और Apple Air Pods Pro भी लॉन्च किए हैं. इस बार भारतीय कस्टमर्स को अमेरिकी कस्टमर्स के साथ ही एक ही दिन से डिलीवरी मिलने लगेगी.
iPhone 14 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये
भारत में कस्टमर्स के लिए 6.1 इंच के iPhone 14 के लिए आपको करीब 79,900 रुपये चुकाने होंगे. iPhone 14 128जीबी और 256 जीबी के वैरिएंट में उपलब्ध है. यह मिडनाइट, स्टारलाइट, प्रोडक्ट (रेड), ब्लू और पर्पल कलर में उपलब्ध है. वहीं, iPhone 14 Plus के लिए 89,900 रुपये, iPhone 14 Pro के लिए 1,29,900 रुपये और iPhone 14 Pro Max के लिए 1,39,900 रुपये चुकाने होंगे.
iPhone 14 और iPhone 14 Pro मॉडल्स के लिए HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड्स पर 6000 रुपये तुरंत कैशबैक मिलेगा. वहीं, iPhone 14 सीरिज की सभी डिवाइस पर आपको 6 महीने का नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा.
अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे अन्य ईकॉमर्स पर भी ऑफर
बता दें कि, iPhone 14 अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल जैसे अन्य ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म और मार्केटप्लेस पर भी उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट iPhone 14 की खरीद पर एक पुराने फोन के बदले में 22 हजार का ऑफर दे रहा है और HDFC Credit Card से ट्रांजैक्शन पर 4000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दे रहा है.
वहीं, अमेजन iPhone 14 की खरीद पर एक पुराने फोन के बदले में 16 हजार का ऑफर दे रहा है और HDFC Credit Card से ट्रांजैक्शन पर 5000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दे रहा है.