ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग, आग से स्तब्ध क्रिकेटर वार्नर, दमकलकर्मियों को बताया असली नायक
सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने गुरूवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग से वह अभी तक स्तब्ध है और ऐसे संकट से निकालने में जी जान से जुटे दमकलकर्मी वास्तव में असली नायक हैं। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग में कम से कम 18 लोग मारे गए हैं।
इस बीच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी में शुरू हो रहा है। अंपायर यह तय करेंगे कि आग से उठते धुएं के कारण मैच निलंबित करना है या देर से शुरू करना है।
वार्नर ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा,
‘‘मैने अभी यह तस्वीर देखी और मैं स्तब्ध हूं। हम जब कल खेलने उतरेंगे तो आस्ट्रेलिया ही नहीं, न्यूजीलैंड टीम को भी यह नहीं भूलना चाहिये कि हम कितने किस्मतवाले हैं कि हम मनचाही जगह रह रहे हैं और मनचाहा काम कर रहे हैं।’’
उन्होंने लिखा,
‘‘मेरी संवेदनायें दमकलकर्मियों के साथ है। हम हर एक दमकलकर्मी के साथ है। वे असली नायक है। हमें उन पर गर्व है।’’
दमकलकर्मियों को श्रद्धांजलि देंगे क्रिकेटर
आपको बता दें, कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के क्रिकेटर सिडनी में शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान दमकलकर्मियों और उन लोगों को श्रद्धांजलि देंगे जिन्होंने जंगल में लगी आग में अपनी जान गंवा दी थी।
दोनों टीमें शुक्रवार को खेल शुरू होने से पहले आग में मारे गए दमकलकर्मियों के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधेगी।
अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि धुएं के कारण वायु की गुणवत्ता खराब होने के कारण वे मैच में संभावित देरी के लिए तैयार हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख पीटर रोच ने cricket.com.au से कहा,
‘‘बारिश की तरह अतिरिक्त समय जोड़ने के लिये और टेस्ट निलंबित करने के लिए भी नियम हैं।’’
उन्होंने कहा,
‘‘हालांकि यह संभावना नहीं है। हमें भरोसा है कि पूरे दिन का खेल होगा।’’
रोच ने कहा,
‘‘हमें हालांकि उस दिन कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन हम इसे ऐसे ही खेलेंगे जैसे बारिश में या फिर प्रतिकूल मौसम में खेलते हैं। इसमें समय जोड़ा जा सकता है।’’
ऑस्ट्रेलिया में सोमवार से लगी इस आग में कम से कम 18 लोगों की मौत हो चुकी है। मैच खेला जाएगा लेकिन यह शुक्रवार को होगा या नहीं यह फैसला अंपायर हवा की गुणवत्ता या दृश्यता को देखने के बाद ही लेंगे।
(Edited by रविकांत पारीक )