Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

कैबिनेट ने इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के तहत गुजरात के साणंद में एक और सेमीकंडक्टर युनिट को दी मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुजरात के साणंद में एक सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करने के लिए Kaynes Semicon Pvt Ltd के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. प्रस्तावित यूनिट 3,300 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित की जाएगी. इस यूनिट की क्षमता 60 लाख चिप प्रतिदिन होगी.

कैबिनेट ने इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के तहत गुजरात के साणंद में एक और सेमीकंडक्टर युनिट को दी मंजूरी

Tuesday September 03, 2024 , 2 min Read

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुजरात के साणंद में एक सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करने के लिए Kaynes Semicon Pvt Ltd के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. सरकार का उद्देश्य एक जीवंत सेमीकंडक्टर इको-सिस्टम विकसित करना है.

प्रस्तावित यूनिट 3,300 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित की जाएगी. इस यूनिट की क्षमता 60 लाख चिप प्रतिदिन होगी.

इस यूनिट में उत्पादित चिप विभिन्न प्रकार के अनुप्रयोगों को पूरा करेंगे, जिनमें औद्योगिक, ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रिक वाहन, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, मोबाइल फोन आदि जैसे सेगमेंट शामिल हैं.

द प्रोग्राम फॉर डेवलपमेंट ऑफ सेमीकंडक्टर्स एंड डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम इन इंडिया को 21 दिसंबर 2021 को कुल 76,000 करोड़ रु. के खर्च के साथ अधिसूचित किया गया था.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करने के पहले प्रस्ताव को जून, 2023 में मंजूरी दी थी.

फरवरी, 2024 में तीन और सेमीकंडक्टर यूनिट्स को स्वीकृति दी गई. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स धोलेरा, गुजरात में एक सेमीकंडक्टर फैब और असम के मोरीगांव में एक सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित कर रही है. सीजी पावर गुजरात के साणंद में एक सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित कर रही है.

सभी 4 सेमीकंडक्टर यूनिट का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है और यूनिट्स के पास एक मजबूत सेमीकंडक्टर इको-सिस्टम उभर रहा है. ये 4 यूनिट लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश लाएंगी. इन यूनिट्स की संचयी क्षमता लगभग 7 करोड़ चिप प्रतिदिन है.

यह भी पढ़ें
सरकार ने किसानों को दिया 13,966 करोड़ रु का तोहफा; सात परियोजनाओं को दी मंजूरी