Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

अभिनेता और उद्योगपतियों के बाद कोरोना महामारी के खात्मे के लिए आगे आए नेता

अभिनेता और उद्योगपतियों के बाद कोरोना महामारी के खात्मे के लिए आगे आए नेता

Thursday March 26, 2020 , 3 min Read

कोरोना महामारी (COVID-19) से लड़ने में सरकार का साथ देने के लिए ऐक्टर्स, बिजनेसमैन के बाद अब नेताओं ने भी अपना योगदान देना शुरू कर दिया है। कई सांसदों और विधायकों ने अपने स्तर पर सरकार को धनराशि का योगदान दिया है। इनमें हर राज्य के, हर पार्टी के सांसद और विधायक शामिल हैं।


k

फोटो क्रेडिट: moneycontrol



यहां हम आपको ऐसे ही विधायकों/सांसदों के नाम और उनके योगदान के बारे में बता रहे हैं...


1. अखिलेश यादव, सपा अध्यक्ष (1 करोड़)

2. गौतम गंभीर, बीजेपी सांसद (50 लाख)

3. गणेश जोशी, बीजेपी विधायक (15 लाख)

4. बाबूलाल मरांडी, बीजेपी नेता (25 लाख)

5. हरीश द्विवेदी, बीजेपी सांसद (20 लाख)

6. ओम प्रकाश माथुर, बीजेपी राज्यसभा सांसद (50 लाख)

7. डॉ. निशिकांत दूबे, बीजेपी सांसद (1 करोड़)

8. दीया कुमारी, बीजेपी सांसद (24 लाख)

9. प्रभु वासवा, बीजेपी सांसद (1.5 करोड़)

10. वीरेंद्र सिंह मस्त, बीजेपी सांसद (10 लाख)

11. सुब्रत पाठक, बीजेपी सांसद (50 लाख)

12. संजय सिंह, AAP राज्यसभा सांसद (1 करोड़)

13. रमेश चंद्र कौशिक, बीजेपी सांसद (50 लाख)

14. कविता अजय सिंह, जेडीयू सांसद (1 करोड़)

15. सचिन पायलट, उप-मुख्यमंत्री राजस्थान

इनके अलावा भी कई नेता और सांसद/विधायक हैं जिन्होंने कोरोना के खात्मे को लेकर कदम उठाया है और सरकार की मदद को आगे आए हैं। इससे पहले कई बिजनेसमैन भी कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार के साथ खड़े दिखाई दिए हैं। इनमें आनंद महिंद्रा से लेकर मुकेश अंबानी और अनिल अग्रवाल से लेकर एसबीआई बैंक तक शामिल हैं। सब अपने-अपने स्तर पर सरकार की कोरोना से लड़ाई में योगदान दे रहे हैं।


मालूम हो, कोरोना वायरस देश में तेजी से फैल रहा है। अभी तक इस महामारी ने देश के 600 के करीब लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। इसी को देखते हुए पीएम ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है। 


अगर पूरी दुनिया की बात करें तो इस महामारी ने लगभग 190 देशों को अपनी चपेट में लिया है। 190 देशों के 4,20,000 से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में हैं। अगर मरने वालों की बात की जाए तो अभी तक इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 19,000 को पार कर गई है।


अकेले इटली में ही इस महामारी ने 7 हजार के करीब लोगों को अपने लपेटे में लिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही इसे महामारी घोषित कर चुका है। इसी महामारी का खौफ है कि इटली, भारत, इंग्लैंड और चीन सहित कई देश पूरी तरह से लॉकडाउन हैं। फिलहाल पूरी दुनिया की 20% जनता इस समय अपने घरों में 'बंद' है।