Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

कोरोना की चपेट में आईं ये मशहूर विदेशी शख्सियतें, नेता से लेकर अभिनेता तक सब हैं शामिल

कोरोना की चपेट में आईं ये मशहूर विदेशी शख्सियतें, नेता से लेकर अभिनेता तक सब हैं शामिल

Wednesday March 25, 2020 , 6 min Read

कोरोना वायरस (COVID-19) ने आम और खास दोनों का अंतर मिटा दिया है। इस वायरस ने सभी को अपने लपेटे में लिया है। सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि विदेशी शख्सियतें भी इस वायरस के लपेटे में हैं। इनमें कई मशहूर नाम शामिल हैं। ऑस्कर अवॉर्ड विनर टॉम हैंक्स और उतनी पत्नी रिटा विल्सन, कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ट्रूडो, क्रिकेटर केन रिचर्ड्सन,

ओल्गो कुरिलेंको, एनबीए प्लेयर रूढी गोबार्ट, गेम ऑफ थ्रोन्स फेम क्रिस्टोफर हिवजू और मशहूर हॉलीवुड ऐक्टर इदरिस एल्बा सहित कई मशहूर विदेशी लोग इस वायरस की चपेट में हैं।


k

फोटो क्रेडिट: bbc



यहां हम आपको ऐसी मशहूर विदेशी शख्सियतों के बारे में बता रहे हैं जो इन वायरस की चपेट में आए हैं...


1. टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रिटा विल्सन

कोरोना से संक्रमित होने के मामले में सबसे पहले नंबर आया दो बार ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके मशहूर ऐक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रिटा विल्सन का। खुद टॉम हैंक्स ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,

'हैलो, रिटा और मैं यहां ऑस्ट्रेलिया में हैं। हम कई दिनों से थके हुए महसूस कर रहे थे। हमें कोल्ड हो गया था। इसके अलावा हमें शरीर में भी दर्द रहता था। जैसा कि इस वक्त पूरी दुनिया को सावधानी बरतने की जरूरत है, हमने कोरोना के लिए टेस्ट करवाया तो रिजल्ट पॉजिटिव आया है।'


उन्होंने कास्ट अवे, फॉरेस्ट गंप, कैप्टन फिलिप और द पोस्ट जैसी फिल्मों में काम किया है।


यहां देखें टॉम हैंक्स का ट्वीट...

2. ओल्गा कुरिलेंको  

मशहूर हॉलीवुड ऐक्ट्रेस और जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्मों में काम कर चुकीं ओल्गा कुरिलेंको भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। इसकी जानकारी उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए दी। वह टॉम क्रूज के साथ ऑब्लिवियन और साल 2007 में आई फिल्म हिटमैन में काम कर चुकी हैं। उन्होंने इंस्टाग्रां पर लिखा,

'कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मैं घर में बंद हूं। मैं एक सप्ताह से बीमार हूं। बुखार और थकान मेरे मुख्य लक्षण थे। इसे सीरियस लें और अपना ध्यान रखें।'

हालांकि अब ऐक्ट्रेस ने दावा किया है कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। इसके बारे में उन्होंने मदर्स डे को इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा। पोस्ट में उन्होंने बताया,

'हैपी मदर्स डे। बता दूं कि मैं पूरी तरह ठीक हो चुकी हूं। पिछला एक हफ्ता मुझे बहुत बुरा लगा। मैं अधिकतर समय बेड में रही और सोती रही। मुझे तेज बुखार और तेज सिरदर्द था।'


उन्होंने आखिर में लिखा,

'दूसरे हफ्ते के अंत तक मैं एकदम स्वस्छ हूं। कफ लगभग खत्म हो गया है। मैं ठीक हूं और मैं अपना समय अपने बेटे के साथ बिताकर एन्जॉय कर रही हूं।'

3. इदरिस एल्बा

फास्ट ऐंड फ्युरियस, थोर और द डार्क टावर जैसी फिल्मों में काम कर चुके ऐक्टर इदरिस एल्बा भी इस वायरस की चपेट में हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा,

'आज सुबह मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। मैं ठीक हूं और अभी तक ऐसे कोई लक्षण महसूस नहीं हुए हैं। फिर भी मैंने खुद को आइसोलेट कर रखा है। सभी लोग घर पर रहें। घबराएं नहीं, मैं अपनी हेल्थ के बारे में आपको अपडेट देता रहूंगा।'

4. क्रिस्टोफर हिवजू

दुनिया की सबसे मशहूर वेब सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में टोरमंड का किरदार प्ले करने वाले हॉलिवुड ऐक्ट्रेस क्रिस्टोफर हिवजू भी इस वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने बताया कि वह नॉर्वे में अपनी फैमिली से अलग रह रहे हैं। क्रिस्टोफर ने लिखा,

'यह कहते हुए बुरा लग रहा है कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैंने और मेरे परिवार ने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर रखा है। हमारी हेल्थ अच्छी है। मैं सभी से कहता हूं कि अपना ध्यान रखें, अपने हाथ धोएं, एक-दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी रखें और सभी का ख्याल रखें। इस वायरस को फैलने से रोकें।'

5. कनाडा पीएम की पत्नी सोफी ट्रूडो

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ट्रूडो भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। वह हाल ही में ब्रिटेन से लौटी थीं। उन्हें हल्के बुखार के लक्षण थे तो जब उनकी जांच करवाई गई तो परिणाम पॉजिटिव आया। रिजल्ट आने के बाद से पति जस्टिन ट्रूडो अपनी पत्नी से अलग रहने लगे। साथ ही वह अपनी सभी मीटिंग्स भी घर से ही लेने लगे।


6. रूडी गोबार्ट

जानेमाने बास्केटबॉल प्लेयर रूडी गोबार्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकारों ने उनसे कोरोना पर सवाल पूछा तो उन्होंने कोरोना का मजाक बनाया था। 10 मार्च को एनबीए की टीम उथाह जैज के खिलाड़ी रूडी इस बीमारी की चपेट में आ गए। कोरोना का मजाक उड़ाने का रूडी का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।


आप भी देखिए...

रूडी के अलावा उनकी ही टीम के एक और खिलाड़ी को इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया। डोनोवेन मिशेल नाम का यह खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। दोनों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इनके टीम स्टाफ ने दोनों को अलग कर इनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की। हालांकि बाद में रूडी ने अपने व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर माफी मांगी।


7. डेनियल रूगानी

पुर्तगाल के मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम के साथी खिलाड़ी डिफेंडर डेनियल रूगानी भी इस वायरस से पीड़ित निकले। इस बारे में उनके क्लब ने ट्वीट कर जानकारी दी। उनके साथ खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी ट्वीट में उनके कोरोना पॉजिटिव होने का जिक्र किया।

8. जैकी चैन

मशहूर ऐक्टर जैकी चैन को लेकर एक अफवाह उड़ी कि वह भी कोरोना पॉजिटिव हैं। यह अफवाह इतनी फैली कि पूरी दुनिया में उनके फैंस चिंतित हो गए। अपने फैंस की चिंता देख उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट डाल लोगों को अपने स्वस्थ होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा,

'मेरी इतनी फिक्र रखने के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं सुरक्षित हूं। आप चिंतित मत होइए। मैं क्वरैंटाइन नहीं हूं। मैं आशा करता हूं कि सभी स्वस्थ और सुरक्षित होंगे।'

9. केन रिचर्डसन

इस बीमारी ने क्रिकेटर्स को भी लपेटे में लिया। इसमें पहला नाम आया ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का। उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले। उन्होंने अपनी टीम के मेडिकल स्टाफ से अपने गले में खराश की शिकायत की। इसके बाद टीम के स्टाफ ने उनके कोविड-19 सैंपल लिए और जांच के लिए आगे भेजे। हालांकि खुशकिस्मती है कि जांच निगेटिव आई और वह दोबारा टीम से जुड़ गए। इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर जानकारी दी।