Global Fintech Fest में PM मोदी- ‘फिनटेक इंडस्ट्री को सुरक्षा पर लगातार काम करने की जरूरत’
प्रधानमंत्री के संदेश को ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF) 2022 सलाहकार बोर्ड के चेयरमैन क्रिस गोपालकृष्णन ने पढ़ा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को कहा कि फिनटेक क्षेत्र (Fintech Sector) को लोगों का भरोसा बनाए रखने के लिए सुरक्षा पर लगातार काम करने की जरूरत है. मोदी ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (Global Fintech Fest) में अपने संदेश में कहा कि यह क्षेत्र इस बात की तस्दीक करता है कि जब इनोवेशन को बढ़ावा देने वाली सरकार और युवा एवं आविष्कारशील दिमाग एक साथ आते हैं तो कैसे अजूबों को साकार किया जा सकता है.
उन्होंने संदेश में कहा कि समावेश के लिए इनोवेशन हमारा मंत्र रहा है. JAM ट्रिनिटी से सार्वजनिक वितरण में क्रांति हुई, डिजिटल भुगतान को लोकप्रिय बनाने में UPI की सफलता उल्लेखनीय है और फिनटेक व स्टार्टअप क्षेत्र में इनोवेशन केंद्र के रूप में भारत की पहचान बनी है. JAM ट्रिनिटी में जनधन, आधार और मोबाइल नंबर शामिल हैं. प्रधानमंत्री के संदेश को ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF) 2022 सलाहकार बोर्ड के चेयरमैन क्रिस गोपालकृष्णन ने पढ़ा.
लगातार इनोवेशन बेहद जरूरी
मोदी ने कहा कि बड़ी संख्या में बैंकिंग सेवा रहित आबादी से हम सभी के लिए बैंकिंग की स्थिति में पहुंच रहे हैं और यहां तक कि अब हम डिजिटल रूप से भी लैस हैं. यह एक अभूतपूर्व यात्रा रही है. उन्होंने कहा कि फिनटेक डोमेन से जुड़े लोग अच्छी तरह जानते हैं कि लगातार इनोवेशन बेहद जरूरी है. सुरक्षा और भरोसा सुनिश्चित करने के लिए तेजी से और लगातार काम करने की जरूरत है. मोदी ने कहा कि भारत में फिनटेक क्षेत्र समावेशी है और गरीब से गरीब व्यक्ति को गुणवत्तापूर्ण वित्तीय सेवाएं देकर उन्हें सशक्त बनाने के लिए लगातार ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने भरोसा जताया कि इस आयोजन में विचार-विमर्श इस बात पर केंद्रित होगा कि फिनटेक क्षेत्र अमृत काल में एक महत्वपूर्ण भूमिका कैसे निभा सकता है, जिससे एक मजबूत, समृद्ध और समावेशी भारत का निर्माण हो सके.
भारत का सबसे बड़ा फिनटेक फेस्ट
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट, भारत का सबसे बड़ा फिनटेक फेस्ट है. इसमें पूरी दुनिया से दिग्गज, ऐसे इनीशिएटिव्स व इंटरवेंशंस, सहायक पॉलिसीज, बिजनेस मॉडल्स, टेक्नोलॉजी व इनोवेशंस पर चर्चा करते हैं जो सस्टेनेबिलिटी को बड़ा पुश दे सकें. ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2022 की थीम ‘Creating a Sustainable Financial World – Global, Inclusive and Green’ है. ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2022 में बैंक व फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस से पॉलिसीमेकर्स, फिनटेक एक्सपर्ट, रेगुलेटर्स, इंडस्ट्री लीडर्स के साथ-साथ यूनिकॉर्न्स व स्टार्टअप फाउंडर्स भी हिस्सा ले रहे हैं.
Edited by Ritika Singh