HP ने किफायती प्रिंटिंग के लिए भारत में लॉन्च किए लेजरजेट प्रो मल्टी-फंक्शन प्रिंटर
HP की इस नई प्रिंटर रेंज के तीन वेरिएंट्स पेश किए गए हैं – HP LaserJet Pro MFP 4104 dw (डुप्ले और वायरलैस), fdn (फैक्स, डुप्ले एवं नेटवर्क), तथा fdw (फैक्स, डुप्ले एवं वायरलैस), यानि विभिन्न बिज़नेस अपनी जरूरतों के मुताबिक मॉडल चुन सकते हैं.
हाइलाइट्स
- पेड प्रिंटआउट या फोटोकॉपियर बिजनेसेज के लिए हाई-क्वालिटी प्रिटिंग के लिए ये प्रिंटर अच्छे हैं
- यह डुप्लेक्स प्रिंटिंग, दोनों साइड की स्कैनिंग और तीन साल की इन-बिल्ट वारंटी के साथ, ऑल-इन-वन प्रिंटिग सॉल्यूशन है
- इनबिल्ट डुअल-बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ के साथ हाई स्पीड 40 पेज प्रति मिनट की क्षमता
- HP वुल्फ प्रो सिक्योरिटी के साथ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा
HP India ने अपने नए लेज़रजेट प्रो MFP 4104 (LaserJet Pro MFP 4104) प्रिंटरों को लॉन्च किया है. यह भारत में प्रिंटआउट तथा फोटोकॉपी करने वाले बिज़नेस मालिकों की अधिक से अधिक प्रिंटिंग जरूरतों को पूरा करने में समर्थ है. ये बहुपयोगी प्रिंटर किफायती और बेहतर प्रिंटिंग, स्कैनिंग तथा कॉपिंग क्षमताओं से लैस हैं. साथ ही कंपनी ने ग्राहकों का ख्याल रखते हुए तीन साल की वारंटी की भी पेशकश की है.
LaserJet Pro MFP 4104 प्रिंटर इस तरह से बनाए गए हैं कि शक्तिशाली और आसान परफॉरमेंस का लाभ दिलाएंगे. ये 40 पेज प्रति मिनट और पहला प्रिंटआउट टाइम 6.3 सेकंड से कम की जबर्दस्त प्रिंटिंग स्पीड के साथ उपलब्ध हैं और कारोबारों को इनसे तेज रफ्तार तथा किफायती प्रिंटिंग की सुविधा मिलेगी. साथ ही, इन प्रिंटरों में डुप्ले प्रिंटिंग तथा सिंगल-पास डुअल-साइड स्कैनिंग की भी सुविधा है जो पेपर के इस्तेमाल को कम रखते हुए खर्च में भी कमी लाएगी. इस डिवाइस में 80,000 पेजों की ड्यूटी साइकिल है और टोनर में 9800 पेजों तक की प्रिंटिंग क्षमता है.
HP की इस नई प्रिंटर रेंज के तीन वेरिएंट्स पेश किए गए हैं – HP LaserJet Pro MFP 4104 dw (डुप्ले और वायरलैस), fdn (फैक्स, डुप्ले एवं नेटवर्क), तथा fdw (फैक्स, डुप्ले एवं वायरलैस), यानि विभिन्न बिज़नेस अपनी जरूरतों के मुताबिक मॉडल चुन सकते हैं.
सुनीश राघवन, सीनियर डायरेक्टर, प्रिंटिंग सिस्टम्स, HP इंडिया मार्केट, ने कहा, "हमारा मानना है कि कारोबारों को किफायती तरीके से आगे बढ़ने के लिए स्मार्ट एवं किफायती टेक्नोलॉजी की आवश्यकता होती है, और हम उन्हें इसमें मदद देने के लिहाज़ से जरूरी टूल्स उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसी को ध्यान में रखकर, हमने HP LaserJet Pro MFP 4104 लॉन्च किया है.यह खासतौर से भारतीय कारोबारों की विभिन्न प्रकार की जरूरतों को ध्यान में रखकर पेश की गई प्रिंटर रेंज है. हमारा प्रमुख मकसद उच्च गुणवत्ता वाले भरोसेमंद प्रिंटिंग, स्कैनिंग तथा कॉपिंग सॉल्यूशंस प्रदान करना है जो केवल जरूरत ही पूरी नहीं करते बल्कि इससे कहीं बेहतर साबित होते हैं."
LaserJet Pro MFP 4104 सीरीज़ से स्मार्ट प्रिंटिंग अनुभव और बेहतरीन वायरलेस परफॉरमेंस समेत डुअल -बैंड वाइ-फाइ, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एचपी स्मार्ट ऐप[v] तथा स्मार्ट एडवांस स्कैनिंग फीचर्स की सुविधा मिलती है. यह प्रिंटर रेंज ग्राहकों को HPवूल्फ इज़ेशियल सिक्योरिटी (HP Wolf Essential security), संभावित खतरों से बचाव के लिए अपनी श्रेणी में सर्वोत्तम प्रोटेक्शन और डेटा सिक्योरिटी की भी पेशकश करती है.
HP अपनी इको-फ्रैंडली नीतियों के लिए प्रतिबद्ध है और ये प्रिंटर इसका प्रमाण हैं. HP इको-स्मार्ट ब्लैक टोनर से बेहतर प्रिंटिंग सुविधा और 22% तक ऊर्जा बचत का लाभ मिलता है जो इसे अधिक टिकाऊ प्रिंटिंग सॉल्यूशन बनाता है.
HP LaserJet Pro MFP 4104dw की कीमत 43,028 रुपये है, जबकि HP LaserJet Pro MFP 4104 fdn की कीमत 45,717 रुपये और HP LaserJet Pro MFP4104fdw की कीमत 48,407 रुपये है. HP के ये नए डिवाइस एचपी ई-स्टोर और एचपी अधिकृत पार्टनर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
Edited by रविकांत पारीक