Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

आईआईटी रोपड़ ने कोविड-19 मरीजों के लिए विकसित की ‘वेंटिलेशन सपोर्ट’ मशीन

आईआईटी रोपड़ ने कोविड-19 मरीजों के लिए विकसित की ‘वेंटिलेशन सपोर्ट’ मशीन

Tuesday July 07, 2020 , 2 min Read

इसका इस्तेमाल कम गंभीर मामलों में किया जा सकता है जहां मरीजों को विशेष स्टॉफ द्वारा ‘इनटयूबेशन’ की आवश्यकता नहीं होती है।

(चित्र साभार: सोशल मीडिया)

(चित्र साभार: सोशल मीडिया)



चंडीगढ़, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), रोपड़ के शोधकर्ताओं ने कोविड-19 मरीजों के लिए एक सघन और किफायती ‘वेंटिलेशन सपोर्ट’ प्रणाली विकसित की है ।


सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि बाइलेवेल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर (बीआईपीएपी) मशीन का डिज़ाइन ऐसा है कि इसे चलाना आसान है और इसे दूरदराज के इलाकों, गांवों या घर पर आसानी से ले जाया जा सकता है।


बयान में कहा गया है कि बीआईपीएपी वेंटिलेशन का एक तरीका है। यह मशीन आसानी से उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक और यांत्रिक उपकरणों से बनी है और एक एकल इकाई कई रोगियों की मदद कर सकती है।


संस्थान ने बयान में कहा कि इसका इस्तेमाल कम गंभीर मामलों में किया जा सकता है जहां मरीजों को विशेष स्टॉफ द्वारा ‘इनटयूबेशन’ की आवश्यकता नहीं होती है।


इसमें कहा गया है कि मशीन के बड़े पैमाने पर उत्पादन का खर्च लगभग 6,500 रुपये प्रति इकाई होगा।

संस्थान ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी ने दुनियाभर में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक बड़ी चुनौती पेश की है जिसके लिए अभिनव और तत्काल समाधान की आवश्यकता है। मौजूदा स्थिति में बीआईपीएपी मशीन का उद्देश्य गैर-गंभीर मरीजों के लिए एक किफायती मशीन उपलब्ध कराना था और वेंटिलेशन की कमी का सामना कर रहे अस्पतालों के लिए यह एक अतिरिक्त संसाधन है।’’