भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवानों ने जीरो डिग्री तापमान में किया योग अभ्यास
21 जून, 2015 से शुरू होने के बाद से पहली बार इस वर्ष योग दिवस डिजिटल हो गया है।
स्नो-व्हाइट पर्वत चोटियों और लद्दाख के जीरो डिग्री तापमान में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के सैनिकों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को यादगार बनाते हुए 18,000 फीट की ऊंचाई पर योग आसन किए।
ITBP ने सूर्यनमस्कार, प्राणायाम और मेडिटेशन करते हुए अपने जवानों के फोटो और वीडियो संदेश साझा किए।
समाचार एजेंसी एएनआई ने बद्रीनाथ के पास वसुधारा ग्लेशियर पर 14000 फीट की ऊंचाई पर योग का प्रदर्शन करते हुए भारत-चीन सीमा पर तैनात ITBP जवानों की तस्वीरें भी साझा कीं।
अरुणाचल प्रदेश में, ITBP के जवानों ने COVID-19 से लड़ने के लिए इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए आयुर्वेद को बढ़ावा देते हुए 'बैक टू रूट' योग प्रदर्शित किया। इस दौरान जवान पशु प्रशिक्षण स्कूल (एटीएस), लोहितपुर के कार्मिक घोड़ों पर योग करते हुए देखे गए।
आपको बता दें कि 21 जून, 2015 से शुरू होने के बाद से पहली बार इस वर्ष योग दिवस डिजिटल हो गया है। इस बार की थीम ‘घर पर योग और परिवार के साथ योग’ थी।
Edited by रविकांत पारीक