इंदौर के 'डांसिंग कॉप' ने ऑटो वाले को लात-घूंसों से पीटा, विडियो वायरल होने पर दी सफाई
एक बार फिर से रंजीत सिंह चर्चा में है लेकिन इस बार गलत वजह से, दरअसल सोशल मीडिया पर उनका एक विडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह एक ऑटो चालक से मारपीट कर रहे हैं।
इंदौर के ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह केवल मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में मशहूर हैं। इसकी वजह ट्रैफिक कंट्रोल करने का उनका अनोखा अंदाज है। दरअसल वह पॉप स्टार माइकल जैक्सन के फेमस डांस स्टेप 'मून वॉक' करते हुए शहर का ट्रैफिक संभालते हैं। इसी कारण उन्हें 'डांसिंग कॉप' के नाम से भी जाना जाता है।
एक बार फिर से रंजीत सिंह चर्चा में है लेकिन इस बार गलत वजह से, दरअसल सोशल मीडिया पर उनका एक विडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह एक ऑटो चालक से मारपीट कर रहे हैं। यहां तक कि वह ऑटो चालक को भद्दी गालियां देते हुए लात-घूसों से भी मार रहे हैं। पूरी बात बताएं, इससे पहले एक बार आप भी डांसिंग कॉप का वायरल विडियो देखिए,
यह है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला 25 नवंबर (सोमवार) का है जब रंजीत सिंह शहर के हाई कोर्ट चौराहे पर ट्रैफिक मैनेज कर रहे थे। तभी एक ऑटो ड्राइवर ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए गलत दिशा में जाने की कोशिश करता है और रंजीत सिंह उसे पकड़ लेते हैं। पहले तो वह उससे पूछताछ करते हैं लेकिन बाद में उस पर चिल्लाते हैं और अंत तक तो उस पर लात भी बरसा देते हैं। तभी एक आदमी को आता देख वह ऑटो वाले को वहां से भेज देते हैं।
वायरल हो रहे विडियो में साफ देखा जा सकता है कि रंजीत सिंह ऑटो वाले से काफी गुस्से में बात कर रहे हैं और ऑटो चालक के बाल पकड़कर थप्पड़ मार रहे हैं। यहां तक कि विडियो के अंत में तो ऑटो वाले को लात-घूंसों से मारते भी हैं। किसी ने वाकये का विडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। विडियो वायरल होने के बाद रंजीत सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि ऑटो चालक नशे में था। गलती उनकी नहीं है।
इस विडियो के आने के बाद से इंदौर ही नहीं बल्कि देश भर में उनके प्रशंसक का दिल टूट गया है। लोगों ने सोशल मीडिया पर रंजीत सिंह के इस व्यवहार पर सवाल उठाए। कुछ ने कहा कि इतने दिन से जो इज्जत कमाई थी, वह एक पल में गंवा दी। एक शख्स ने लिखा कि आखिर रंजीत सिंह को किसी पर हाथ उठाने का हक किसने दिया?
मालूम हो कि रंजीत सिंह काफी लोकप्रिय ट्रैफिक कॉप हैं। अपने अनोखे स्टाइल के कारण ही इनके साथ अमिताभ बच्चन से लेकर वीवीएस लक्ष्मण और सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर कटरीना कैफ तक ने फोटो खिंचवाया है।
इससे पहले हमने आपको इंदौर की शुभी जैन के बारे में बताया था जो अपने अनोखे डांस स्टेप्स के जरिए शहर की सड़कों पर ट्रैफिक नियंत्रण कर रही थीं।
जब शुभी जैन से जब रंजीत सिंह के बारे में पूछा गया था तब उन्होंने कहा था,
'रंजीत सर को मैंने देखा है। वह मेरे ही नहीं बल्कि सबके आदर्श हैं। उन्होंने अलग ही उदाहरण सेट किया है। मैं उदाहरण सेट नहीं करना चाहती, लेकिन चाहती हूं कि लोग ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक हों।'
पुणे से एमबीए स्टूडेंट शुभी जैन की पूरी कहानी आप यहां क्लिक कर पढ़े सकते हैं।'
आप भी देखें शुभी जैन का अनोखा अंदाज,