Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

सिर्फ Starbucks, McDonald's ही नहीं, ये कंपनियां भी तोड़ चुकी हैं रूस से नाता

लगभग 1000 कंपनियां सार्वजनिक तौर पर रूस को छोड़ने का ऐलान कर चुकी हैं. पिछले सप्ताह McDonald भी रूस से एग्जिट कर गई.

सिर्फ Starbucks, McDonald's ही नहीं, ये कंपनियां भी तोड़ चुकी हैं रूस से नाता

Tuesday May 24, 2022 , 5 min Read

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से कई बड़े ब्रांड रूस से नाता तोड़ चुके हैं या फिर तोड़ रहे हैं. कई बड़ी कंपनियों ने रूस में परिचालन/कारोबार अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए हैं. अब इस लिस्ट में ताजा नाम जुड़ा है Starbucks का. कॉफी ब्रांड Starbucks भी रूस से एग्जिट कर रहा है. कंपनी ने रूस में अपने 130 स्टोर बंद करने का फैसला किया है. अब इस ब्रांड की मौजूदगी वहां नहीं होगी. Starbucks ने कहा है कि वह लगभग 2000 रूसी कर्मचारियों को अगले 6 महीने तक भुगतान करना जारी रखेगी और उन्हें नई नौकरी ढूंढने में भी मदद करेगी.

येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की वेबसाइट पर मौजूद एक रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 1000 कंपनियां सार्वजनिक तौर पर रूस को छोड़ने का ऐलान कर चुकी हैं. पिछले सप्ताह McDonald भी रूस से एग्जिट कर गई. कंपनी वहां अपने स्टोर बेच रही है, हालांकि वह रूस के अपने कर्मचारियों को भुगतान करती रहेगी. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ और कंपनियों/ब्रांड्स के बारे में जो या तो रूस में अपना कारोबार समेट चुके हैं या रोक चुके हैं या फिर समेटने का ऐलान कर चुके हैं...

Tata Steel, Infosys

भारत की इन दोनों कंपनियों ने रूस में अपना कारोबार बंद कर दिया है. इन्फोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूति और दामाद ब्रिटने के वित्त मंत्री ऋषि सुनक को रूस में इन्फोसिस के परिचालन और उससे हो रही कमाई पर लगातार घेरा जा रहा था. इसके बाद अप्रैल 2022 में इन्फोसिस ने रूस में कारोबार समेटने की घोषणा की. वहीं टाटा स्टील का रूस के अंदर कोई परिचालन व कर्मचारी नहीं था लेकिन कंपनी वहां से स्टाल बनाने के लिए कोयला मंगाती थी.

Adobe, Airbnb, Intel, Microsoft

Adobe ने रूस में अपनी सभी नई सेल्स और सर्विसेज को बंद कर दिया है. यहां तक कि कंपनी ने क्रिएटिव प्रोज के लिए सॉफ्टवेयर और वेबसाइट एनालिटिक्स टूल्स की सर्विस भी रोक दी है. Airbnb ने रूस व बेलारूस में अपने संचालन सस्पेंड कर दिए हैं। इंटेल ने रूस व बेलारूस को सभी शिपमेंट रोक दिए हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने अपने प्रॉडक्ट और सर्विसेज की बिक्री सस्पेंड कर दी है. आईबीएम रूस में सभी कारोबार सस्पेंड कर चुकी है.

list-of-some-brands-or-companies-that-have-left-russia-like-starbucks-mcdonalds

Amazon, Apple, Netflix

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन ने रूस और बेलारूस के ग्राहकों को सभी रिटेल प्रॉडक्ट्स का शिपमेंट सस्पेंड कर दिया है. साथ ही रूस में प्राइम वीडियो सर्विस भी रोक दी है. एप्पल ने रूस में अपने प्रॉडक्ट्स की बिक्री बंद कर दी है. फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा, रूसी न्यूज आउटलेट्स स्पूतनिक और आरटी की एक्सेस ब्लॉक कर चुकी है. नेटफ्लिक्स अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस सस्पेंड कर चुकी है. स्पॉटिफाई ने कार्यालय बंद कर दिया है और रूस की सरकारी मीडिया के स्वामित्व वाले और उसके द्वारा संचालित शो पर प्रतिबंध लगा दिया है.

एनर्जी कंपनियां भी नहीं पीछे

शेल और बीपी ने रूस से अपनी दूरी बना ली है. Equinor ने मार्च में रूस में अपने जॉइंट वेंचर से बाहर निकलने का ऐलान किया था. वहीं एक्सॉन ने घोषणा की थी कि वह अपना आखिरी बचा हुआ रूसी प्रॉजेक्ट छोड़ेगी और नए डेवलपमेंट्स में निवेश नहीं करेगी. TotalEnergies ने रूस में नए प्रॉजेक्ट के लिए पूंजी उपलब्ध नहीं कराने की घोषणा की थी.

ये कार कंपनियां हुईं खफा

फोर्ड ने रूस में अपने संचालन सस्पेंड कर दिए हैं. जनरल मोटर्स और निसान ने रूस को एक्सपोर्ट रोक दिया है. टोयोटा ने रूस में कार बनाना रोक दिया है, फॉक्सवैगन ने रूस में प्रॉडक्शन और उसे एक्सपोर्ट रोक दिया है. बीएमडब्ल्यू ने भी लोकल प्रॉडक्शन और रूस को एक्सपोर्ट बंद कर दिया है. इसके अलावा जीप, क्रिसलर, मसेराती, फिएट जैसे ब्रांड की पेरेंट कंपनी Stellantis ने भी कलूगा, रूस में मैन्युफैक्चरिंग को सस्पेंड कर दिया है.

मास्टरकार्ड और वीजा

मास्टरकार्ड रूस में अपनी नेटवर्क सर्विसेज सस्पेंड कर चुकी है. वीजा ने भी सभी संचालन सस्पेंड करने का ऐलान बहुत पहले कर दिया था. मूडीज कमर्शियल ऑपरेशन सस्पेंड करने की घोषणा कर चुकी है.

मीडिया व एंटरटेनमेंट कंपनियां

डिज्नी और वार्नर मीडिया, रूस में अपनी फिल्मों की रिलीज रोक चुके हैं. डायरेक्टटीवी ने आरटी के साथ अपने समझौते कट कर दिए हैं. डेटिंग ऐप बंबल ने रूस में अपने परिचालन बंद कर दिए हैं और रूस व बेलारूस में ऐप स्टोर व गूगल प्ले स्टोर से अपने ऐप हटा लिए हैं. सेानी के मूवी ​स्टूडियो ने रूस में आगामी थिएटर रिलीज को रोक दिया है. सोनी म्यूजिक ने सभी परिचालन बंद कर दिए हैं.

TikTok, IBM, Ericsson

शॉर्ट टर्म वीडियो ऐप टिकटॉक ने रूस में लाइवस्ट्रीमिंग व अपनी वीडियो सर्विस के लिए नया कॉन्टेंट सस्पेंड कर दिया है. एरिक्सन ने अनिश्चितकाल के लिए रूस में कारोबार को सस्पेंड कर दिया है. आईबीएम ने सभी कारोबार सस्पेंड कर दिए हैं.

रिटेल कंपनियां

आइकिया ने 17 स्टोर बंद कर दिए हैं और मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां भी सस्पेंड कर दी हैं. कंपनी रूस व बेलारूस के साथ अपने सभी ट्रेड भी सस्पेंड कर रही है. H&M रूस में सभी बिक्री रोक चुकी है. Inditex ने 502 स्टोर बंद करने के साथ सभी संचालन रोक दिए हैं. Procter & Gamble ने रूस में सभी नए पूंजी निवेश डिसकंटीन्यू कर दिए हैं. साथ ही हर तरह की प्रमोशनल एक्टिविटी भी रोक दी हैप्यूमा ने रूस में अपने सभी स्टोर्स का संचालन सस्पेंड कर दिया है. Prada ने खुदरा संचालन सस्पेंड कर दिए हैं. रूस में 1000 केएफसी व पिज्जा हट फ्रेंचाइजी चलाने वाली Yum Brands ने वहां सभी निवेश व रेस्टोरेंट डेवलपमेंट सस्पेंड कर दिए हैं.