LPG की बढ़ती कीमतों के बीच 634 रुपये में गैस सिलेंडर! जानें कैसे ले सकते हैं कनेक्शन
महंगी LPG के बीच एक डर यह भी रहता है कि कहीं सिलेंडर में से गैस चोरी तो नहीं हुई है. इस टेंशन का हल आया है कंपोजिट सिलेंडर के रूप में.
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम में 6 जुलाई को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई. सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,053 रुपये हो गई है. बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1079 रुपये हो गई है. वहीं मुंबई में इसकी कीमत 1052 रुपये पर पहुंच गई है. चेन्नई के उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर के लिए अब 1068 रुपये चुकाने होंगे.
महंगी एलपीजी के बीच एक डर यह भी रहता है कि कहीं सिलेंडर में से गैस चोरी तो नहीं हुई है. इस टेंशन का हल आया है कंपोजिट सिलेंडर (Composite Cylinder) के रूप में. यह ऐसा गैस सिलेंडर है, जिसमें से गैस चोरी नहीं हो सकती और अगर ऐसा हुआ तो ग्राहक को तुरंत पता चल जाएगा.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की पेशकश
कंपोजिट सिलेंडर की पेशकश इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की इंडेन कर रही है. IOC इसे स्मार्ट किचन को ध्यान में रखते हुए लाई है और इसे स्मार्ट सिलेंडर भी कहा जाता है. इंडेन कंपोजिट सिलेंडर की खासियत है कि आपको इसमें यह पता चल जाएगा कि कितनी गैस बची हुई है और कितनी खर्च हो गई है. इसी खासियत के चलते अगर गैस गैस चोरी हुई तो भी पता चल जाएगा.
कंपोजिट सिलेंडर की खासियतें
- ये सामान्य सिलेंडर्स की तुलना में काफी हल्के होते हैं. इनका वजन स्टील के सिलेंडर के मुकाबले करीब-करीब आधा है.
- सिलेंडर का कुछ हिस्सा पारदर्शी है.
- कंपोजिट सिलेंडर में जंग नहीं लगती है और फर्श पर कोई दाग या निशान नहीं पड़ता है.
- इसका निर्माण तीन परतों से हुआ है। यह एक ब्लो-मोल्डेड हाई-डेंसिटी पॉलीइथाइलीन (HDPE) इनर लाइनर से बना है, जो पॉलीमर-रैप्ड फाइबर ग्लास (Fibre Glass) की एक परत से ढका है. साथ ही इसमें एक HDPE आउटर जैकेट फिट है.
कैसे मिलता है कनेक्शन
ग्राहक चाहे तो अपने साधारण सिलेंडर से कंपोजिट सिलेंडर पर शिफ्ट कर सकता है. उसे अपने साधारण एलपीजी सिलेंडर को देना होगा और बदले में आपके नाम पर कंपोजिट सिलेंडर का कनेक्शन जारी हो जाएगा. कोई नया डॉक्युमेंट नहीं लगेगा. हालांकि यह जान लें कि इंडेन कंपोजिट सिलेंडर का नया कनेक्शन लेने के लिए दिया जाने वाला सिक्योरिटी डिपॉजिट, आम सिलेंडर के कनेक्शन की तुलना में ज्यादा रहेगा. कंपोजिट सिलेंडर 10 किलो और 5 किलो में उपलब्ध है. 10 किलो वाले सिलेंडर के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 3350 रुपये है, जबकि 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 2150 रुपये है. सिक्योरिटी डिपॉजिट का भुगतान केवल एक बार, कनेक्शन लेने के टाइम पर करना पड़ता है.
केवल 634 रुपये में भर जाता है 10 किलो वाला सिलेंडर
सिक्योरिटी डिपॉजिट का भुगतान केवल एक बार, कनेक्शन लेने के टाइम पर करना पड़ता है. कंपोजिट सिलेंडर की भी होम डिलिवरी होती है. 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर को 634 रुपये में रीफिल कराया जा सकता है. 10 किलो वाला सिलेंडर सिर्फ घरेलू गैर-सब्सिडी वाली कैटेगरी के लिए है, जबकि 5 किलो वाला सिलेंडर घरेलू गैर-सब्सिडी वाली श्रेणी के तहत फ्री ट्रेड LPG के जरिए मिलता है.