वीडियो शेयर करने के लिए मड्डा राम ने सचिन तेंदुलकर को कहा धन्यवाद, सचिन ने यह खास वीडियो किया था शेयर
1 जनवरी को सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दिव्यांग मड्डा राम क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद मड्डा राम ने उनका वीडियो शेयर करने के लिए सचिन तेंदुलकर को धन्यवाद कहा है।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में अपने ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक दिव्यांग बच्चा क्रिकेट खेलता हुआ नज़र आ रहा है। ट्वीटर पर यह वीडियो आने के साथ ही लोगों ने इस वीडियो को जमकर शेयर भी किया।
वीडियो में क्रिकेट खेलता दिख रहा दिव्यांग मड्डा राम छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का रहने वाला है, जिसकी उम्र 13 साल है।
सचिन तेंदुलकर ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था,
“2020 की शुरुआत क्रिकेट खेलते मड्डा राम के इस प्रेरणादायक वीडियो के साथ कीजिये। इसने मेरा दिल जीत लिया और मुझे विश्वास है ये आपका भी दिल जीत लेगा।”
मड्डा राम का यह वीडियो सामने आते ही लोगों में मड्डा राम को लेकर दिलचस्पी काफी बढ़ गई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सचिन तेंदुलकर के वीडियो को रीट्वीट किया है। भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा,
“दंतेवाड़ा के 13 वर्षीय मड्डाराम का वीडियो साझा करके दुनिया भर को हिम्मत और हौसले का संदेश देने के लिए आपका आभार सचिन तेंदुलकर जी।”
भूपेश बघेल ने आगे लिखा,
“प्रकृति द्वारा निर्धारित कुछ अवरोध किसी के उड़ने के लिए आसमान का आकार तो छोटा कर सकते हैं लेकिन उसके पंखों को बढ़ने, उसे उड़ने से नहीं रोक सकते।”
वीडियो सामने आते ही मीडिया ने भी मड्डा राम से संपर्क साधने की कोशिश शुरू कर दी। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने मड्डा राम को खोज कर उनसे बात भी की।
मड्डा राम ने एएनआई से हुई बातचीत में कहा,
“मेरे पिता किसान हैं, मैं पिछले दो सालों से क्रिकेट खेल रहा हूँ, मैं रेंगते हुए चलता हूँ। मेरा वीडियो शेयर करने के लिए मैं सचिन तेंदुलकर को धन्यवाद देना चाहता हूँ।”
मड्डा राम कक्षा 7 में पढ़ते हैं। मड्डा राम पोलियो की चपेट में आ गए थे, जिसके चलते उनके पैरों का विकास नहीं हो सका।
छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, इलाके में सुविधाओं की भी कमी है, लेकिन ये सब मड्डा राम के इरादों को रोक नहीं सके।