प्लेसमेंट सीजन में करोड़ों के पैकेज ऑफर करने आ रहीं कई आईटी कंपनियां
आईटी सेक्टर में एक ओर छंटनी की तलवार, दूसरी तरफ प्लेसमेंट सीजन में कैंपस सेलेक्शन के लिए कई बड़ी कंपनियां करोड़ों के ऑफर देने आ रही हैं, जिनमें सेल्सफोर्स, माइक्रोसॉफ्ट, कोहेसिटी, उबर आदि उल्लेखनीय हैं। ये कंपनियां देश के लगभग 400 कैंपसिज़ में 600 से अधिक जॉब प्रोफाइल छात्रों को ऑफर कर सकती हैं।
अगले महीने पहली दिसंबर से प्लेसमेंट सीजन में कई आइआइटी कंपनियां कैंपस सेलेक्शन में युवाओं को करोड़ों के पैकेज ऑफर करने आ रही हैं। सेल्सफोर्स, माइक्रोसॉफ्ट, कोहेसिटी, उबर जैसी ये दिग्गज कंपनियां देश की 400 से अधिक संस्थाओं में 600 से अधिक जॉब प्रोफाइल आइआटी छात्रों को ऑफर करने वाली हैं। इनमें सिविल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग जैसे कोर जॉब प्रोफाइल तो महत्वपूर्ण हैं ही, इस प्लेसमेंट्स सीजन में आइआइटी स्ट्युडेंट्स ही नहीं, सामान्य स्नातक से लेकर पीएचडी छात्रों तक के लिए संभावनाएं सामने खड़ी हैं।
इस साल पीएचडी छात्रों को अधिक नौकरियां मिल सकती हैं, क्योंकि बहुत सारे विश्वविद्यालयों के नियोक्ताओं और अत्यधिक विशिष्ट नौकरी प्रोफाइल वाली कंपनियों को ऐसे युवाओं की भी बड़ी संख्या में जरूरत है। दुनिया भर की कंपनियां टॉप टैलेंट की खोज में कॉलेज कैंपस पहुंचने वाली हैं।
उल्लेखनीय है कि आइआइटी का एंट्रेंस टेस्ट जेईई एडवांस्ड विश्व का सबसे मुश्किल एग्जाम साबित हो चुका है। आइआइटी में एडमिशन के बाद वहां की पढ़ाई और रिसर्च ने अपना लोहा पूरी दुनिया को मनवा दिया है। प्री प्लेसमेंट ऑफर, प्लेसमेंट, स्टूडेंट्स मेंटरशिप सहित अन्य कारणों से स्टूडेंट्स आइआइटी में जाना चाहते हैं। देश की 23 आइआइटी में करीब 11 हजार सीटें हैं। करीब ढाई लाख स्टूडेंट्स के बीच इन 11 हजार सीटों के लिए भारी कंपीटिशन होता है। देश के आर्थिक माहौल में भले ही सुस्ती की बात हो रही हो, इस बार का प्लेसमेंट सीजन दमदार रहने वाला है।
एक प्लेसमेंट कॉऑर्डिनेटर के मुताबिक, अमेरिकी कंपनी सेल्सफोर्स अगले साल के नए बैच के लिए सबसे बड़ा पैकेज ऑफर कर सकती है। पिछले तीन साल में सबसे बड़ा ऑफर देने वाली माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका में जॉब के लिए 1.54 करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर कर सकती है। इस पैकेज में बेस सैलरी, परफॉर्मेन्स बोनस, जॉइनिंग बोनस और रेस्ट्रिकटेड स्टॉक यूनिट्स शामिल हैं। इस बार सेल्सफोर्स की ओर आइआइटी के छात्रों को 1.8 करोड़ रुपये सालाना का पैकेज ऑफर होने की संभावना है। बताया गया है कि सेल्सफोर्स आइआइटी मद्रास और आइआइटी बॉम्बे में इस तरह के पैकेज ऑफर करने वाली है।
इस बीच आईआईटी मद्रास, हैदराबाद, बॉम्बे और दिल्ली सहित अन्य आइआइटी के प्री प्लेसमेंट ऑफर्स में इस साल भी बढ़ोतरी हुई है। बाजार में नौकरियों की कमी के बावजूद आइआइटी ने अपनी साख फिर से साबित कर दी है। आइआइटी हैदराबाद में प्री प्लेसमेंट ऑफर्स की संख्या 19 से बढ़कर 37 पहुंच गई है।
आईआईटी दिल्ली में पिछले साल कुल 162 स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट ऑफर हुआ था। इस साल प्री प्लेसमेंट की संख्या ही 164 तक पहुंच गई है। गुवाहटी में प्री प्लेसमेंट की संख्या 119 तक पहुंच गई है, जो पिछले साल से अधिक है। प्लेसमेंट रिपोर्ट्स के अनुसार आईआईटी कानपुर में अब तक 311 प्री प्लेसमेंट ऑफर मिल चुके हैं। पिछले साल कुल प्लेसमेंट ही 353 था। मद्रास के प्री प्लेसमेंट ऑफर्स 135 से बढ़कर 158 तक पहुंच गए हैं।
जरूरी नहीं कि सब अच्छा-अच्छा ही हो। आइटी सेक्टर से ही हाल में एक चौंकाने वाली दुखद जानकारी भी सामने आ चुकी है कि इस सेक्टर में लगातार हो रही छंटनी का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। रिक्रूटमेंट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले एक साल में आईटी सेक्टर में एक से दो लाख लोगों की नौकरियां जा सकती हैं।
पिछले छह महीनों में अकेले इंफोसिस और कॉग्निजेंट हजारों एम्पलॉय की छंटनी कर चुकी हैं। अब इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए नॉलेज और स्किल को लगातार अपडेट रखना सबसे जरूरी हो गया है। कंपनियां नए प्रॉजेक्ट और बिजनेस की उम्मीद में भी अतिरिक्त कर्मचारियों को निकाल रही हैं।
नैसकॉम (नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज) के मुताबिक, आईटी सर्विसेज कंपनियों में अतिरिक्त वर्कफोर्स की छंटनी का सिलसिला अभी कम से कम तीन वर्षों तक जारी रह सकता है। हालांकि छंटनी के इस दौर में भी बिग डाटा, डाटा एनालिटिक्स, एआई, साइबर सिक्याोरिटी, क्लाउटड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में आईटी प्रोफेशनल्स और क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में आईटी प्रोफेशनल की भारी डिमांड बरकरार है।