मिलें स्विट्जरलैंड में बैंडमिंटन का इतिहास रचने वाली पीवी सिंधु से
जिस समय पीवी सिंधु स्विट्जरलैंड में भारत की ओर से बैंडमिंटन का सुनहला इतिहास रच रही थीं, हैदराबाद में उनके घर पर मां विजया टीवी के सामने उन्हे अपलक निहारती हुई जन्मदिन मना रही थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-
'पीवी सिंधु पर हर भारतीय को गर्व है। यह सफलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा प्रदान करेगी।'
स्विट्जरलैंड में बैंडमिंटन का इतिहास रचने वाली पीवी सिंधु के हैदराबाद स्थित घर पर इस समय खूब जश्न का माहौल है। उनकी मां और बहन बधाई देने पहुंच रहे लोगों को मिठाइयां बांटकर खुशियां मना रही हैं। मां पी विजया कहती हैं-
'इस समय हमारा परिवार बहुत खुश है। सिंधु को लंबे समय से इस गोल्ड मेडल का इंतजार था। उसने इसके लिए काफी मेहनत की थी। जिस समय पीवी स्विट्जरलैंड में बैंडमिंटन खेल रही थी, वह टीवी पर उसे अपलक देख रही थीं। इस बात से उनकी खुशी दोगुनी हो गई कि सिंधु ने उनके बर्थ डे पर बैंडमिंटन के वर्ल्ड गोल्ड चैंपियनशिप का पदक हासिल किया है।'
गौरतलब है कि बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीतने वाली सिंधु ने इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही 2017 के फाइनल में ओकुहारा से मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया।
उधर, मैच खत्म होने के बाद जब खेल परिसर में सिंधु ने लोगों को बताया कि आज उनकी मां का बर्थ डे है, वहां मौजूद हर व्यक्ति ने करतल ध्वनि से हैपी बर्थडे विश करते हुए जन्मदिन का गीत भी गाया। इस अवसर पहली बार राष्ट्रगान भी गूंजा तो खुशी से सिंधु की आंखें नम हो उठीं। सिंधु ने कहा-
'आज मेरी मां का जन्मदिन है। यह स्वर्ण उन्हें समर्पित है। इसके अलावा यह खिताब हर भारतीय को समर्पित है। अब मैं इस पदक का जश्न बहुत अच्छे तरीके से मनाऊंगी क्योंकि मुझे इस पदक का लंबे समय से इंतजार था। हर भारतीय को इस जीत की तलाश थी, खासकर रियो ओलम्पिक में रजत पदक जीतने के बाद से सभी भारतीयों की मुझसे काफी उम्मीदें बढ़ गई थीं। इसके बाद से जब भी मैं टूर्नामेंट में खेलने जाती थी, लोग मुझसे पदक की उम्मीद लगाए बैठे रहते थे। इसलिए मुझे लगता है कि यह जीत मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि स्वर्ण जीतने वाली मैं पहली महिला खिलाड़ी बनी हूं। इसके लिए मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं क्योंकि उनके समर्थन के बिना यह आसान नहीं था। उन्होंने यह मेडल देश के लिए जीता है और उन्हें भारतीय होने पर गर्व है।'
इस समय पूरा देश सिंधु को बधाइयां देते नहीं थक रहा है। गौरतलब है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन-9 में पीवी सिंधु शामिल हुई थीं। उनकी जीत पर सदी के नायक अमिताभ बच्चन लिखते हैं-
'पीवी सिंधु, वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियन भारत के लिए सच में अद्भुत गर्व का पल है। केबीसी में आपके साथ कुछ वक्त बिताने से बहुत सम्मानित हूं। आपने संभाला और हार नहीं मानी! ये है जज्बा भारत का और आपके जैसे चैंपियंस का।'
विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बधाई देते हुए ट्वीट किया-
'अति प्रतिभावान पीवी सिंधु ने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया है। बीडब्ल्सूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए मेरी तरफ से उनको बधाई। जिस जुनून और लगन के साथ वह बैडमिंटन खेल रही हैं, वह प्रेरणादायक है। पीवी सिंधु की यह सफलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा प्रदान करेगी।'