Meta के इंडिया हेड ने दिया इस्तीफा, Snapchat की पैरेंट कंपनी के साथ जुड़ेंगे
अजीत मोहन जनवरी, 2019 में स्टार इंडिया की वीडियो-स्ट्रीमिंग सेवा हॉटस्टार से Meta में शामिल हुए थे, जिसे पहले फेसबुक के नाम से जाना जाता था. वह फरवरी से Meta की प्रतिद्वंद्वी Snap से जुड़ जाएंगे. Meta और Snap Inc दोनों ने इस खबर की पुष्टि की है.
सोशल मीडिया कंपनी Meta ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में उसके प्रमुख अजीत मोहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. एक बयान में कहा गया कि अजीत ने कंपनी के बाहर एक अन्य अवसर के लिए Meta में अपनी भूमिका को छोड़ने का फैसला किया है.
वैश्विक व्यवसाय समूह की उपाध्यक्ष निकोला मेंडेलसन ने बयान में कहा, ‘‘उन्होंने पिछले चार वर्षों में भारत में हमारे संचालन को आकार देने और बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, ताकि करोड़ों भारतीय व्यवसायों, भागीदारों और लोगों की सेवा की जा सके.’’
अजीत मोहन जनवरी, 2019 में स्टार इंडिया की वीडियो-स्ट्रीमिंग सेवा हॉटस्टार से Meta में शामिल हुए थे, जिसे पहले फेसबुक के नाम से जाना जाता था. वह फरवरी से Meta की प्रतिद्वंद्वी Snap से जुड़ जाएंगे. Meta और
दोनों ने इस खबर की पुष्टि की है.मेंडेलसन ने कहा, ‘‘हम भारत के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और हमारे पास अपने सभी कार्यों तथा साझेदारियों को आगे बढ़ाने के लिए एक मजबूत टीम है. हम अजीत के नेतृत्व और योगदान के लिए आभारी हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.’’
कंपनी ने भारत में कारोबार के लिए अंतरिम निदेशक के रूप में मनीष चोपड़ा के नाम की घोषणा की है. मनीष फिलहाल फेसबुक इंडिया (Meta) के निदेशक और भागीदार प्रमुख के रूप में कार्य करते हैं.
Snap क्या है?
सोशल मीडिया मंच
का स्वामित्व रखने वाली Snap ने बताया कि मोहन फरवरी में एशिया प्रशांत क्षेत्र के अध्यक्ष के रूप में कंपनी में शामिल होंगे.बता दें कि, Snap एक अमेरिकी कैमरा और सोशल मीडिया कंपनी है. इसकी स्थापना 16 सितंबर, 2011 को कैलिफोर्निया में इवान स्पीगल, बॉबी मर्फी और रेगी ब्राउन ने की थी. कंपनी ने Snapchat, Spectacles और Bitmoji नाम के टेक प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को डेवलप किया है.
सितंबर में समाप्त तिमाही में Snap का शुद्ध घाटा 400 प्रतिशत बढ़कर 30 अरब रुपया हो गया. इसका राजस्व साल-दर-साल 6 प्रतिशत बढ़ा. साल 2017 में कंपनी के सार्वजनिक बाजार में पदार्पण के बाद उसके राजस्व में बढ़ोतरी पहली बार एकल अंकों में पहुंचा है.
दुनियाभर में इसके 36.3 करोड़ डेली एक्टिव यूजर्स में से, Snapचैट के भारत में 14.4 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं.
मोहन के नेतृत्व में Meta ने भारत में 20 करोड़ से अधिक यूजर्स जोड़े
बता दें कि, Meta के स्वामित्व वाले तीनों प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के लिए भारत सबसे बड़ा यूजरबेस है. प्लेटफॉर्म ने साल 2019 से मोहन के नेतृत्व में भारत में 20 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता जोड़े हैं.
भारत में Meta का मुख्य कारोबार फेसबुक इंडिया की ऑनलाइन सेवाएं हैं. मार्च 2021 को समाप्त वर्ष में उनके विज्ञापन राजस्व में 74 प्रतिशत का उछाल देखा गया. कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में 16,189 करोड़ के लिए अपने सकल विज्ञापन राजस्व की सूचना दी. पिछले साल की तुलना में इसी अवधि के दौरान शुद्ध लाभ 132 प्रतिशत बढ़कर 297 करोड़ रुपये हो गया.
सैलून बिजनेस में उतरेगी मुकेश अंबानी की Reliance, Lakme और Geetanjali जैसे ब्रांड्स को देगी टक्कर