नेटफ्लिक्स ने भारत में जारी किया 199 रुपए वाला मोबाइल प्लान, जानिए कौन-कौन उठा सकेंगे इस सब्सक्रिप्शन पैक का लाभ
नेटफ्लिक्स ने भारत में अपना एक नया सब्सक्रिप्शन पैक जारी किया है जो केवल मोबाइल यूजर्स के लिए होगा। दरअसल 250 रुपये में मोबाइल-ओनली प्लान की टेस्टिंग करने के बाद, नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर भारत में 199 रुपये प्रति माह वाला सब्सक्रिप्शन प्लान जारी कर दिया है। इस नए प्लान में भी नेटफ्लिक्स के दूसरे प्लान्स की तरह सारे फीचर्स उपबल्ध रहेंगे।
नेटफ्लिक्स के इस प्लान में यूजर्स एक समय में किसी एक स्मार्टफोन, टैबलेट या आईपैड पर स्टैंडर्ड डेफिनीशन (एसडी) क्वालिटी में सभी नेटफ्लिक्स कंटेंट देख सकेंगे। हालांकि इसमें एचडी क्वालिटी नहीं होगी। 199 रुपये का प्लान सिर्फ सिंगल यूजर के लिए है। यानी सिर्फ अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या आईपैड पर चला सकेंगे।
199 रुपये वाला नया सब्सक्रिप्शन प्लान नेटफ्लिक्स का भारत में चौथा प्लान है। इससे पहले बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान पहले से ही मौजूद हैं। नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, नेटफ्लिक्स के प्रोडक्ट इनोवेशन के निदेशक, अजय अरोड़ा ने कहा कि "भारत में नेटफ्लिक्स को मोबाइल पर ज्यादा देखा जाता है। भारत में लोग दुनिया के अन्य लोगों की तुलना में मोबाइल पर ज्यादा साइन अप करते हैं।" नेटफ्लिक्स की 190 से अधिक देशों में लगभग 151 मिलियन पेड मेम्बरशिप हैं।
फिक्की-ईवाई 2019 की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय लोग एंटरटेनमेंट के लिए अपने फोन का 30 प्रतिशत समय और अपने मोबाइल डेटा का 70 प्रतिशत से अधिक खर्च करते हैं। नेटफ्लिक्स ने एक बयान में कहा कि वे सभी भारतीय जेनर्स और जेनरेशन के लिए फिल्मों और सीरीज में भारी निवेश कर रहा है, जिसमें सेक्रेड गेम्स, चॉपस्टिक्स और माइटी लिटिल भीम जैसे बहुत-से हिट सीरीज और फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा तेरह नई फिल्में और नौ नई ओरिजिनल सीरीज पहले से ही लाइन-अप में हैं।
नेटफ्लिक्स के प्रोडक्ट इनोवेशन डायरेक्टर अजय अरोड़ा ने कहा,
“नेटफ्लिक्स पर मोबाइल में कॉन्टेंट देखने के मामले में भारतीय यूजर्स दुनिया में सबसे आगे हैं - और वे हमारे शो और फिल्मों को डाउनलोड करना पसंद करते हैं। हमें उम्मीद है कि नेटफ्लिक्स के ये नए प्लान उन यूजर्स के लिए ज्यादा बेहतर होंगे जो स्मार्टफोन और टैबलेट में देखते हैं। घर मे या कहीं भी कंटेंट देखते हैं।"
एक नया मोबाइल प्लान शुरू करने के अलावा, नेटफ्लिक्स ने अपने तीन मौजूदा प्लान्स के लिए भी कीमतों को एडजस्ट किया है। बेसिक प्लान अब 499 रुपये प्रति माह, स्टैंडर्ड 649 रुपये और प्रीमियम 799 रुपये प्रति माह पर उपलब्ध होगा।
नेटफ्लिक्स ने स्मार्ट डाउनलोड, मोबाइल प्रीव्यूज और सोशल मीडिया पर शेयरिंग करने से संबंधित अपनी ऐप सर्विस को भी अपडेट किया है। ओटीटी प्रमुख ने बयान में कहा, "हाल ही में, हमने अपने एंड्रॉइड ऐप में अपडेट किया है ताकि यह नए सब्सक्राइबर्स के लिए साइन-अप फ्लो और एंट्री-लेवल के स्मार्टफोन पर अधिक तेजी से लोड हो सके।"