Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

पहले दिन 35% सब्सक्राइब हुआ Ola Electric का IPO

भाविश अग्रवाल की अगुआई वाली Ola Electric के IPO में 5,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 8.4 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.

पहले दिन 35% सब्सक्राइब हुआ Ola Electric का IPO

Friday August 02, 2024 , 2 min Read

ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ (Ola Electric IPO) को पहले दिन ही 35% सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें रिटेल इंवेस्टर कैटेगरी सबसे आगे रही, जिसके शेयरों को 1.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर (NII) कैटेगरी को 20% सब्सक्राइब किया गया. हालांकि, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) को पहले दिन कोई बोली नहीं मिली. कर्मचारियों के लिए आरक्षित पेशकश का एक हिस्सा 4.88 गुना बुक किया गया.

भाविश अग्रवाल की अगुआई वाली Ola Electric के IPO में 5,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 8.4 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. कंपनी द्वारा दाखिल रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, अग्रवाल आईपीओ में 37.9 मिलियन शेयर बेचेंगे.

कंपनी ने अपने आईपीओ की कीमत 72 से 76 रुपये प्रति शेयर के बीच रखी है, जिसका अंकित मूल्य 10 रुपये है और IPO पूरा होने पर इसकी वैल्यू 33,500 करोड़ रुपये (लगभग 4 बिलियन डॉलर) होगी.

IPOTable

आईपीओ सब्सक्रिप्शन गुरुवार को एंकर निवेशकों के लिए खोला गया और इसने 80 घरेलू और विदेशी फंडों से 2,763 करोड़ रुपये जुटाए. जिन एंकर निवेशकों को शेयर आवंटित किए गए हैं उनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, नोमुरा इंडिया इन्वेस्टमेंट फंड और गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड शामिल हैं.

गुरुवार को रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी को संस्थानों से 2 बिलियन डॉलर की बोलियाँ मिलीं.

Ola Electric पहली ईवी निर्माता है और GoDigit General Insurance, जिसे इस साल की शुरुआत में सूचीबद्ध किया गया था, के बाद भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होने वाली बेंगलुरु की दूसरी कंपनी है.

SoftBank समर्थित कंपनी मंगलवार (6 अगस्त) को अपना आईपीओ सब्सक्रिप्शन बंद कर देगी.

आरएचपी के अनुसार, ईवी दोपहिया वाहन निर्माता ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष में 1,584 करोड़ रुपये के बढ़ते घाटे की सूचना दी, जबकि पिछले वर्ष 1,472 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

(Translated by: रविकांत पारीक)

(डिस्क्लेमर: YourStory की फाउंडर और सीईओ श्रद्धा शर्मा, ओला इलेक्ट्रिक में एक स्वतंत्र निदेशक हैं.)

यह भी पढ़ें
BlackSoil ने FY25 की पहली तिमाही में 10 कंपनियों को दी 220 करोड़ रुपये की फंडिंग