इस मल्टीबैगर स्टॉक ने बस 5 महीने में 1 लाख को बनाया 3 लाख से ज्यादा, Olatech का है ये शेयर
इस शेयर ने पिछले ही साल 29 अगस्त 2022 को मार्केट में एंट्री मारी थी. अब तक इसने 1 लाख रुपये को 3 लाख रुपये से भी ज्यादा बना दिया है. एक वक्त में तो कंपनी 5 गुने के करीब पहुंच गई थी.
अक्सर आपने सुना होगा कि कुछ कंपनियों के शेयर कुछ ही महीनों में कई गुना रिटर्न दे देते हैं. शेयर बाजार की भाषा में ऐसे शेयरों को मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stocks) कहा जाता है. ऐसा ही एक शेयर है
Solutions Limited का, जिसने महज 5 महीनों में ही करीब साढ़े तीन गुना रिटर्न दिया है. यानी इस दौरान 1 लाख रुपये को 3 लाख रुपये से भी ज्यादा बना दिया.इस शेयर ने पिछले ही साल 29 अगस्त 2022 को मार्केट में एंट्री मारी थी. जब कंपनी का आईपीओ लॉन्च हुआ था, उस वक्त कंपनी के आईपीओ की कीमत करीब 27 रुपये थी. वहीं बीएसई एसएमई पर ये कंपनी करीब 51.30 रुपये में लिस्ट हुई थी. वहीं लिस्टिंग के दिन ही कंपनी का शेयर 53.85 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ था. इस तरह जिन लोगों को शेयर अलॉट हुए होंगे, उनके पैसे तो लिस्टिंग के दिन ही दोगुने हो गए थे.
लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयर तेजी से आगे भागते रहे. वैसे तो पिछले कुछ दिनों में कंपनी के शेयरों में गिरावट आई है, लेकिन बावजूद इसके कंपनी का शेयर अभी 85.50 रुपये के लेवल पर है. पिछले साल 7 नवंबर को तो कंपनी के शेयरों ने 133 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया था. इसके बाद गिरावट के बावजूद भी जिन लोगों ने शेयर होल्ड किया है, उनके पैसे अभी करीब 3.2 गुना हो गए हैं.
1 लाख को बनाया तीन लाख से ज्यादा
जैसा कि आप जानते हैं कंपनी के शेयर का आईपीओ के वक्त इश्यू प्राइस 27 रुपये थे. वहीं अब ये शेयर 85.50 रुपये के लेवल पर है. यानी करीब 5 महीने में कंपनी ने 216 फीसदी रिटर्न दिया है. इस तरह जिसने इसके आईपीओ में 1 लाख रुपये लगाए होंगे, आज उनके पैसे 3 लाख रुपये से भी अधिक हो गए हैं. देखा जाए तो महज 5 महीनों में ही इस शेयर ने निवेशकों की किस्मत बदल दी है.
शेयर बाजार में अच्छा स्टॉक कैसे चुनें?
शेयर बाजार में निवेश करने में सबसे अहम होता है शेयरों का चुनाव. आपको जिस भी कंपनी का शेयर खरीदना है सबसे पहले उसके बारे में पूरी एनालिसिस करें. देखें कि कंपनी का बिजनस क्या है और कैसा चल रहा है. चेक करें कि कंपनी को फायदा हो रहा है या नुकसान. ये भी देखें कि कंपनी भविष्य को लेकर क्या प्लान बना रही है. इतना ही नहीं, कंपनी के मैनेजमेंट के बारे में भी जरूर स्टडी करें, क्योंकि अगर मैनेजमेंट में ही गड़बड़ होगी तो तगड़ा मुनाफा देने वाली कंपनी भी भारी नुकसान का सबब बन सकती है.
शेयर बाजार में पैसा लगाने का मतलब अधिकतर लोग ये समझते हैं कि हर रोज सुबह से शाम तक शेयर बाजार ही देखते रहें. उन्हें लगता है कि जैसे ही दाम बढ़ेंगे, शेयर बेचकर मुनाफा कमा लेंगे. कई लोग एक ही दिन में शेयर खरीद कर बेच देते हैं, जिसे इंट्रा डे ट्रेडिंग कहा जाता है. वहीं कुछ लोग कुछ दिनों, हफ्तों या महीनों में मुनाफा काट लेते हैं, जिसे स्विंग ट्रेडिंग कहते हैं. वहीं सबसे तगड़ा मुनाफा मिलता है निवेश से, जो लंबे वक्त के लिए किया जाता है. राकेश झुनझुनवाला से लेकर वॉरेन बफे तक सभी निवेश की सलाह देते हैं. कभी-कभी ट्रेडिंग बुरी बात नहीं, लेकिन अधिकतर समय निवेश के बारे में सोचना चाहिए तभी मल्टीबैगर रिटर्न मिलते हैं.