अब सरकारी परीक्षाओं की भी तैयारी कराएगा Physics Wallah, दो कंपनियों का अधिग्रहण किया
इन दोनों अधिग्रहण के साथ फिजिक्सवाला ने न केवल JEE, NEET और GATE बल्कि विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUET) और राज्य स्तरीय सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के सेक्टर में भी कदम रख दिया है.
देश के गिने-चुने एजुकेशन-टेक्नोलॉजी (एडटेक) यूनिकॉर्न में से एक फिजिक्सवाला
ने एजुकेशन सेक्टर से जुड़ी दो कंपनियों का अधिग्रहण कर लिया है. इसमें एक कंपनी NEET, बोर्ड परीक्षाओं और राज्य स्तरीय सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाला ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म प्रेपऑनलाइन (PrepOnline) है जबकि दूसरा क्लास-11, 12 और CUET-UG एग्जाम प्रीपरेशंस के लिए एनसीईआरटी बेस्ड किताबों का पब्लिशर एल्टिस वर्टेक्स (Altis Vortex) है.इन दोनों अधिग्रहण के साथ फिजिक्सवाला ने न केवल JEE, NEET और GATE बल्कि विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUET) और राज्य स्तरीय सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के सेक्टर में भी कदम रख दिया है.
इस साल जून में यूनिकॉर्न क्लब में शामिल होने के बाद कंपनी की यह दूसरी बड़ी घोषणा है. इससे पहले 18 अगस्त को कंपनी ने एडटेक स्टार्टअप FreeCo का अधिग्रहण करने का साथ ही उसकी पूरी टीम को हायर करने की भी घोषणा की थी.
PrepOnline के 35 कर्मचारियों को हायर किया
बता दें कि, अभी तक फिजिक्सवाला जिन कैटेगरीज में कंटेंट मुहैया करा रहा था, सरकारी परीक्षाओं की तैयारी का मार्केट और अप्रोच उससे बिल्कुल अलग होता है. यही कारण है कि फिजिक्सवाला ने PrepOnline के 35 कर्मचारियों को हायर भी कर लिया है. इसमें 8-10 के अनुभव वाले 18 टीचर्स हैं. दोनों नए पार्टनर रिटेल मार्केटिंग, ई-कॉमर्स सेल्स और प्रिंटिंग सहित अन्य डोमेन में भी फिजिक्सवाला की मदद करेंगे.
बता दें कि, PrepOnline के फाउंडर विवेक गौड़, मनीष कुमार और अनुराग पारीक हैं. वहीं, Altis Vortex की शुरुआत विवेक गौड़ और मनीष कुमार ने की थी. विवेक गौड़ ने फिजिक्सवाला को चीफ ऑफ ग्रोथ और मनीष कुमार ने चीफ ऑफ प्रोजेक्ट के तौर पर ज्वाइन किया है.
PrepOnline के पास 42 हजार पेड यूजर हैं. वहीं, Altis Vortex के पास प्रकाशन का 7 सालों का अनुभव है और वह 150 से अधिक किताबें पब्लिश कर चुका है.
फिजिक्सवाला की एडिटोरियल टीम के साथ मिलकर Altis Vortex छात्रों की वर्तमान मांगों के अनुरूप आवश्यक स्टडी मैटेरियल तैयार करेगा. इसमें GATE, NDA, UPSC, SSC, NEET PG, और CUET जैसी परीक्षाओं को शामिल किया जाएगा.
देश का 101वां यूनिकॉर्न बना था फिजिक्सवाला
बता दें कि, जून 2022 में फिजिक्सवाला 10 करोड़ डॉलर (करीब 777 करोड़ रुपये) की फंडिंग जुटाकर देश का101वां यूनिकॉर्न बन गया था. फिजिक्सवाला ने राउंड-ए फंडिंग के दौर में वेस्टब्रिज और जीएसवी वेंचर्स से 1.1 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर यह निवेश जुटाया था. राउंड-ए फंडिंग दौर में यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह पहली एडटेक कंपनी है.
कंपनी का दावा है कि उसके एप्लिकेशन को अबतक 52 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है और यूट्यूब पर उसके साथ 69 लाख लोग जुड़े हैं.
खत्म नहीं हो रहा BYJU’s का संकट, एक बार फिर 2500 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी