पीएम मोदी ने की 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा, साथ ही नए नियमों के साथ लागू होगा लॉकडाउन 4
प्रधानमंत्री मोदी अब तक राष्ट्र को 12 बार संबोधित कर चुके हैं, जबकि कोरोना वायरस के संदर्भ में राष्ट्र के नाम यह उनका पांचवा सम्बोधन है।
आज मंगलवार शाम 8 बजे देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। पीएम मोदी के अनुसार यह पैकेज आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य में सहयोग करेगा। यह पैकेज देश की जीडीपी का करीब 10 प्रतिशत है।
इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा है कि लॉकडाउन 4 पूरे नए नियमों के साथ लागू होगा, इसके लिए राज्यों से सुझाव मांगे जा रहे हैं। पीएम मोदी के अनुसार लॉकडाउन की घोषणा 18 मई से पहले की जाएगी।
पीएम मोदी ने बताया है कि कल से वित्त मंत्री विस्तार से इस पैकेज के बारे में जानकारी देंगी। पीएम मोदी ने अनुसार यह पैकेज मजदूर-किसानों, कुटीर-लघु उद्योगों समेत सभी सेक्टरों के लिए है।
पीएम मोदी के अनुसार आर्थिक पैकेज में हर तबके को ध्यान में रखते हुए प्रावधान किए गए हैं। आर्थिक पैकेज के जरिये हर सेक्टर का विकास संभव हो सकेगा।
इसके पहले पीएम मोदी ने कहा,
“हम पिछली शताब्दी से लगातार सुनते आए हैं कि 21वीं सदी हिंदुस्तान की है। कोरोना संकट के बाद दुनिया भर में जो स्थिति बन रही हैं हम उसे देख रहे हैं। 21वीं सदी हिंदुस्तान हमारा सपना और ज़िम्मेदारी दोनों है। इसका मार्ग आत्मनिर्भर भारत है।”
पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत ने आपदा को अवसर में बदला है। भारत के कार्यों का प्रभाव विश्व कल्याण पर पड़ता है। भारत की दवाइयाँ जिंदगी और मौत की लड़ाई में अहम हैं।
पीएम मोदी ने कहा
"जब कोरोना संकट शुरू हुआ था तब देश में एक भी पीपीई किट नहीं बनती थी, लेकिन आज देश में रोजाना 2 लाख पीपीई किट और 2 लाख N-95 मास्क का उत्पादन हो रहा है।"
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की इमारत 5 पिलर पर खड़ी है, जिसमें पहला पिलर अर्थव्यवस्था, दूसरा पिलर इन्फ्रास्ट्रक्चर, तीसर पिलर सिस्टम, चौथा पिलर डेमोग्राफी और पांचवा पिलर डिमांड और सप्लाई है।
मालूम हो कि तीसरे चरण का लॉकडाउन 17 मई को पूरा हो रहा है। इसके पहले पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ सोमवार को बैठक करते हुए उनसे 15 मई तक लॉकडाउन के संदर्भ में सुझाव मांगे थे। बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी ने लॉकडाउन की अवधि को और बढ़ाने की अपील की थी।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के चली बनी परिस्थितियों के संबंध में पाँचवीं बार देश को संबोधित किया है। पीएम मोदी अब तक देश को कुल 11 बार संबोधित कर चुके हैं और राष्ट्र के नाम यह उनका 12वां सम्बोधन था।