पीएम मोदी ने टीकों के अपव्यय को कम करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों और नर्सों की तारीफ की
बीते महीने में देशभर में चार दिवसीय 'टीका उत्सव' मनाया गया था। यह उत्सव 11 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल चलाया गया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीकों के अपव्यय को कम करने में एक उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और नर्सों की प्रशंसा की है।
उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के एक ट्वीट का हवाला देते हुए ट्विटर पर लिखा, “हमारे स्वास्थ्य कर्मियों और नर्सों को टीकों का अपव्यय कम करने में एक उदाहरण स्थापित करते देखकर अच्छा लग रहा है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए टीकों के अपव्यय को कम करना महत्वपूर्ण है।”
गौरतलब हो कि कोविड-19 मामलों में आ रही लगातार वृद्धि के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती 17 मार्च को टीके के अपव्यय के मुद्दे पर प्रकाश डाला और कहा कि स्थिति की निगरानी हर राज्य में करने की आवश्यकता है।
बीते महीने में इसी कड़ी में देशभर में चार दिवसीय 'टीका उत्सव' मनाया गया था। यह उत्सव 11 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल चलाया गया था। टीका उत्सव का उद्देश्य इस घातक संक्रामक बीमारी के खिलाफ अधिकतम पात्र लोगों को टीका लगाना था। इसके साथ ही कोशिश ये भी थी कि टीके का शून्य अपव्यय हो।