उत्तर प्रदेश में हुआ ऑक्सीजन के सबसे बड़े प्लांट में उत्पादन शुरू
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में यूपी के सबसे बड़े ऑक्सीजन (एयर सेप्रेशन) प्लांट का किया उद्घाटन। कोरोना के इलाज में मिलेगी मदद...
आईनॉक्स एपी के मोदीनगर संयंत्र की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 जुलाई 2018 को को रखी थी। 'इन्वेस्टर्स समिट 2018' के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार और आईनॉक्स एपी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे। कंपनी के टैंकर्स में कुल 2.3 लाख लीटर ऑक्सीजन की भंडारण क्षमता है।
उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन के सबसे बड़े प्लांट ने काम करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में यूपी के सबसे बड़े ऑक्सीजन (एयर सेप्रेशन) प्लांट का उद्घाटन किया। यह ऑक्सीजन प्लांट आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स ने स्थापित किया है। इस प्लांट से प्रदेश में कोरोना के मरीजों के इलाज में बड़ी मदद मिलेगी।
इस प्लांट की एयर सेपेरेशन क्षमता 200 टन प्रति दिन की है। इसमें लिक्विड ऑक्सीजन, लिक्विड नाइट्रोजन और लिक्विड हाईड्रोजन का भी उत्पादन होगा। यह संयंत्र न केवल 200 से अधिक अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों की ऑक्सीजन की मांग को पूरा करेगा, बल्कि राज्य में औद्योगिक गैस की जरूरतों को भी पूरा करेगा। आईनॉक्स एपी के मोदीनगर संयंत्र की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 जुलाई 2018 को को रखी थी। 'इन्वेस्टर्स समिट 2018' के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार और आईनॉक्स एपी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे। कंपनी के टैंकर्स में कुल 2.3 लाख लीटर ऑक्सीजन की भंडारण क्षमता है।
आईनॉक्स ग्रुप के निदेशक सिद्धार्थ जैन ने नए प्लांट के बारे में कहा,
“हमारे इस प्रयास से राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में बुनियादी सुधार होगा। कोविड के दौर में ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित होगी। इसके लिए 200 अस्तपालों को ऑक्सीजन सप्लाई का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने यह भी कहा,
"आईनॉक्स एपी, दूसरे दौर में उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से मध्यांचल क्षेत्र में लगभग 150 करोड़ रुपये के निवेश से एक और अल्ट्रा हाई प्योरिटी क्रायोजेनिक लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने जा रहा है। प्रस्तावित संयंत्र उत्तर प्रदेश को ऑक्सीजन गैस में "आत्मनिर्भर " बनाएगा।"
वर्तमान में, आईनॉक्स एपी देश में कुल मेडिकल ऑक्सीजन की मांग का 60% से अधिक पूरा करती है। सभी आईनॉक्स एपी इकाइयां 550 टैंकरों और 600 ड्राइवरों के समर्पित बेड़े के माध्यम से देशभर में 800 से अधिक अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 24x7 काम कर रही हैं।
(सौजन्य : PTI)