SBI ने लोन रेट के साथ-साथ FD रेट भी बढ़ाए, अब ये हैं नई ब्याज दरें
नई दरें 15 फरवरी 2023 से प्रभावी हैं.
फरवरी माह की शुरुआत में RBI (Reserve Bank of India) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की ओर से रेपो रेट (Repo Rate) में की गई बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने लोन रेट्स और FD (Fixed Deposit) रेट्स को बढ़ाया है. अब इस लिस्ट में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का नाम भी शामिल हो गया है. SBI ने FD के लिए ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत तक और MCLR (Marginal Cost of Funds Based Lending Rates) में 0.10 प्रतिशत की वृद्धि की है. इसके अलावा EBLR/RLLR को भी बढ़ाया है. नई दरें 15 फरवरी 2023 से प्रभावी हैं.
सबसे पहले बात करते हैं FD पर ब्याज दरों की. SBI (State Bank of India) ने 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल FD के मामले में चुनिंदा मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए ब्याज दरें 0.25 प्रतिशत बढ़ाई हैं. अब SBI में रिटेल FD के लिए नई ब्याज दरें इस तरह हैं...
SBI ने 400 दिनों की स्पेशल अवधि FD भी लॉन्च की है. इस पर ब्याज दर 7.10 प्रतिशत सालाना है. यह स्कीम 15 फरवरी 2023 से प्रभावी है और 31 मार्च 2023 तक वैलिड है.
SBI बल्क डिपॉजिट
2 करोड़ और इससे ज्यादा के डॉमेस्टिक बल्क टर्म डिपॉजिट के मामले में बैंक ने ब्याज दरों को 0.75 प्रतिशत तक बढ़ाया है. अब State Bank of India में बल्क डिपॉजिट रेट इस तरह हैं...
SBI MCLR
बैंक ने एक वर्ष वाली MCLR को 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 8.50 प्रतिशत कर दिया है. अन्य कर्ज अवधियों के लिए MCLR में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
SBI EBLR/RLLR
SBI ने एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट (EBLR) और रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में भी वृद्धि की है. EBLR को 8.90%+CRP+BSP से बढ़ाकर 9.15%+CRP+BSP किया गया है. RLLR को 8.50%+CRP से बढ़ाकर 8.75%+CRP कर दिया गया है. यहां CRP का अर्थ है- क्रेडिट रिस्क प्रीमियम.
इससे पहले SBI ने दिसंबर माह में लोन रेट्स और FD रेट्स को बढ़ाया था. दिसंबर में MCLR, EBLR, RLLR, BPLR और बेस रेट (Base Rate) समेत सभी लोन रेट्स में बढ़ोतरी की थी. रिटेल FD के मामले में ब्याज में 0.65 प्रतिशत तक और बल्क FD के मामले में ब्याज में 1 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई थी.
अब कितनी हो चुकी है रेपो रेट
फरवरी माह की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक (MPC Meet) में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बार फिर से नीतिगत ब्याज दरों (RBI Policy Rates) यानी रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी कर दी है. इस बार 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. इसी के साथ अब नई रेपो रेट 6.5 प्रतिशत हो गई है.