शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान में बंद, निफ्टी गिरकर 15,938 पर बंद
सेंसेक्स पर सनफार्मा, डॉ. रेड्डीज, कोटक बैंक, मारुति, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एचडीएफसी और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयरों में तेजी आई.
शेयर बाजारों (Stock Markets) में गुरुवार को लगातार चौथे दिन गिरावट दिखी. सेंसेक्स 98 अंक गिरकर 53,416.15 पर बंद हुआ. पूरे दिन के दौरान सेंसेक्स ने 53,861.28 का उच्च स्तर और 53,163.77 का निचला स्तर छुआ. सेंसेक्स पर सनफार्मा, डॉ. रेड्डीज, कोटक बैंक, मारुति, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एचडीएफसी और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयरों में तेजी आई. दूसरी ओर एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, एसबीआई, टेक महिन्द्रा, टीसीएस, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी और इन्फोसिस जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.
निफ्टी 28 अंकों की गिरावट के साथ 15,938.65 पर बंद हुआ. सनफार्मा, ओएनजीसी, डॉ. रेड्डीज, कोटक बैंक, मारुति टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिन्द्रा और एसबीआई टॉप लूजर्स रहे. निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी और गिरावट का मिला जुला रुख रहा.
हिंदुस्तान जिंक का शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा उछला
हिंदुस्तान जिंक का शेयर गुरुवार को 4.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 283.65 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी द्वारा 21 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा किए जाने के बाद शेयर में बढ़त दर्ज की गई. कारोबार के दौरान यह 6 प्रतिशत से ज्यादा उछल गया था.