शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 153 अंक लुढ़का
घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. BSE Sensex 1,457 अंक का गोता लगाकर बंद हुआ था और NSE Nifty भी लुढ़क कर 15,774 के स्तर पर आ गया था.
वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों (Stock Market) में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही. बीएसई सेंसेक्स 153 अंक से अधिक के नुकसान के साथ बंद हुआ. निवेशक फेडरल रिजर्व की बैठक के परिणाम आने से पहले बेहतर सतर्क रुख अपना रहे हैं. विदेशी संस्थागत निवेशकों की बाजार से लगातार पूंजी निकासी से भी स्थानीय बाजार पर असर पड़ा. घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. BSE Sensex 1,457 अंक का गोता लगाकर बंद हुआ था और NSE Nifty भी लुढ़क कर 15,774 के स्तर पर आ गया था.
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 153.13 अंकों की गिरावट के साथ 52,693.57 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 387.22 अंक तक लुढ़क गया था. ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स ने 53,095.32 का उच्च स्तर और 52,459.48 का निचला स्तर छुआ. सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से गिरावट में रहे. दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं.
Nifty50 का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42.30 अंकों की गिरावट के साथ 15,732.10 पर बंद हुआ. निफ्टी पर मेटल, फार्मा और रियल्टी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 0.74 फीसदी की गिरावट फाइनेंशिसल सर्विसेज सेक्टर में आई. निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल्स, डिविस लैब, एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर टेक महिन्द्रा, इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को, ओएनजीसी, एचडीएफसी लाइफ टॉप लूजर्स रहे.
वैश्विक बाजारों की स्थिति
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की नुकसान में, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहे. यूरोप के बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट रही.