साल बदलने के साथ हुए कुछ बड़े बदलाव जिनसे सीधे तौर पर प्रभावित होंगे लोग
नए साल की शुरुआत के साथ ही कुछ नियमों में बदलाव भी हुए हैं, जिनसे आप सीधे तौर पर प्रभावित होंगे। ये नियम बैंकिंग व आम जरूरतों से भी जुड़े हुए हैं।
नए साल की शुरुआत के साथ ही कुछ बदलाव भी हुए हैं, जिनसे आम लोग सीधे तौर पर प्रभावित होंगे। जरूरी है कि आप भी इन बदलावों के बारे में जागरूक हो जाएँ।
बैंकों से जुड़े बदलाव
एसबीआई ने 1 जनवरी से ईबीआर में कटौती करने का फैसला किया है, जिसके बाद एसबीआई होम लोन की दरों में भी कटौती की है। एसबीआई ने 8.05 प्रतिशत की ईबीआर दर को घटाकर 7.8 प्रतिशत कर दिया है, ये दरें 1 जनवरी 2020 से प्रभावी हैं। इसी के साथ ही बैंकों ने अपने ग्राहकों को उनके एटीएम कार्ड को ईएमवी चिप एयूआर पीआईएन बेस्ड कार्ड में बदलने के लिए कहा था, ऐसा न करने पर ये कार्ड जनवरी में काम करना बंद कर देंगे।
हट गया NEFT ट्रैंज़ैक्शन चार्ज
आरबीआई ने बचत खाता धारकों को बड़ी राहत देते हुए ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एनईएफ़टी पर चार्ज हटा लिया है। आरबीआई का देश 1 जनवरी 2020 से प्रभावी हो गया है। एनईएफ़टी के जरिये लोग 2 लाख रुपये तक की राशि ट्रांसफर कर सकते हैं।
टोल प्लाज़ा पर फास्टैग होगा अनिवार्य
परिवहन मंत्रालय के निर्देशानुसार नेशनल हाइवे पर पड़ने वाले टोल प्लाज़ा पर 15 जनवरी से फास्टैग के जरिये ही भुगतान किया जा सकेगा। 15 जनवरी के बाद बिना फास्टैग टोल प्लाज़ा से गुजरने पर आपको दोगुना टोल टैक्स देना पड़ेगा।
बंद हो जाएगी 'सबका विश्वास' स्कीम
सरकार द्वारा चलाई गई 'सबका विश्वास' स्कीम 31 जनवरी से बंद हो जाएगी। वित्त मंत्रालय ने अप्रत्यक्ष कर से संबन्धित विवादों के निपटारे के लिए यह स्कीम बनाई थी। इस योजना के तहत आंशिक छूट के चलते विवादों का जल्द निपटारा कराने कराने का उद्देश्य तय था। सरकार की तरफ से इस स्कीम को 1 सितंबर 2019 को शुरू किया गया था।
तो काम नहीं करेगा पैन कार्ड
सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए 31 दिसंबर 2019 तक की अवधि जारी की थी, ऐसे में जिन लोगों ने इस अवधि के अंदर अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है, ऐसे लोगों के पैन कार्ड ने 1 जनवरी 2020 से काम करना बंद कर दिया है।
गाडियाँ हो जाएंगी महंगी
देश में गाड़ियों की कीमतों में जल्द ही इजाफा होने वाला है। सरकार के आदेशानुसार 31 मार्च 2020 के बाद से सिर्फ बीएस-6 मानक वाले वाहनों की ही बिक्री हो सकेगी। बीएस-6 वाहनों की लागत अधिक होने के चलते वाहनों की कीमत पर इसका सीधा असर पड़ना लाज़मी है।
अब गहनों की हॉलमार्किंग होगी अनिवार्य
सरकार जल्द ही देश में आभूषणों की बिक्री को लेकर नए नियमों को जारी कर सकती है। सरकार आभूषणों की हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर सकती है। पूरे देश में यह नियम 15 जनवरी से लागू होने की संभावना है।
अब होगा 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड'
सरकार ने देश में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड स्कीम लागू करने का मसौदा तैयार कर दिया है। इसके तहत अब देश के किसी किसी अन्य हिस्से में स्थित राशन की दुकान से राशन के लिए के लिए उपभोक्ता को अलग राशन कार्ड की जरूरत नहीं रहेगी।
विद्युत उपकरण होंगे महंगे
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एप्लांएसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीईएएएमए) के अनुमान के अनुसार 5 स्टार रेटिंग वाले विद्युत उपकरण महंगे होने की संभावना है। 5 स्टार रेटिंग वाले एसी और फ्रिज का निर्माण करने वाले मैन्युफैक्चरर्स फोम की बजाय वैक्यूम पैनल का इस्तेमाल करेंगे, जिसके चलते इनके निर्माण की आने वाली लागत में बढ़ोत्तरी होगी।
एसबीआई ने एटीएम निकासी की सुरक्षित
एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एटीएम से नकदी निकासी को और भी सुरक्षित कर दिया है। अब एबीआई ग्राहकों को एटीएम से 10 हज़ार रुपये से अधिक की निकासी पर मोबाइल पर आया ओटीपी भी एटीएम मशीन में दाखिल करना होगा। एसबीआई का यह नियम 1 जनवरी 2020 से प्रभावी है।
अपने मन से कटवा सकेंगे पीएफ़
नौकरी कर रहे लोग अब अपनी मर्ज़ी से कम पीएफ़ कटवा सकेंगे। सरकार अपने नए सोशल सेक्युर्टी कोड बिल 2019 में यह सुविधा देने जा रही है। इस बिल को अभी संसद में मंजूरी के लिए पेश किया जाना बाकी है। नए बिल के तहत नौकरी देने वाली कंपनी को अपना 12 फीसद का पूरा हिस्सा देना होगा।