सेंसेक्स पहली बार 63000 के पार, निफ्टी भी नए हाई पर; NDTV 5% चढ़ा
कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 621.17 अंक तक उछलकर 63,303.01 तक पहुंच गया था, जो इसका अब तक का उच्चतम स्तर है.
बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों (Stock Markets) में लगातार सातवें कारोबारी दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा. इसकी वजह वैश्विक बाजारों के काफी हद तक सकारात्मक रहना और विदेशी निवेशकों का उत्साह बरकरार रहना है. मानक सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) पहली बार 63,000 से ऊपर बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 417.81 अंक चढ़कर 63,099.65 पर बंद हुआ. यह सेंसेक्स का नया रिकॉर्ड स्तर है और पहली बार यह 63,000 के पार बंद हुआ है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 621.17 अंक तक उछलकर 63,303.01 तक पहुंच गया था, जो इसका अबतक का उच्चतम स्तर है. पूरे दिन में सेंसेक्स ने 62,648.38 का निम्न स्तर छुआ.
बीएसई पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से 8 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और टाइटन सर्वाधिक लाभ में रहीं. सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत महिन्द्रा एंड महिन्द्रा चढ़ा है. इसके उलट इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और आईटीसी के शेयर नुकसान में रहे. दूसरी ओर सबसे ज्यादा 1 प्रतिशत इंडसइंड बैंक गिरा है.
Nifty50 का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (NSE Nifty) ने भी तेजी के इस दौर में 140.30 अंकों की बढ़त दर्ज की. कारोबार के अंत में निफ्टी 18,758.35 पर बंद हुआ, जो इसका नया रिकॉर्ड है. एनएसई पर पीएसयू बैंक को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 1.81 प्रतिशत निफ्टी मेटल चढ़ा है. निफ्टी पर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, हिंडाल्को, ग्रासिम, एसबीआई लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एचसीएल टेक्नोलॉजीस, आईटीसी टॉप लूजर्स रहे.
5 दिन में 25% उछला NDTV
पिछले 5 कारोबारी सत्रों में एनडीटीवी का शेयर 24.74 प्रतिशत चढ़ा है. बुधवार को NDTV के शेयर में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी रही और यह 5 प्रतिशत चढ़कर अपने ऊपरी सर्किट को छू गया. यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है, जब एनडीटीवी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है. नयी दिल्ली टेलीविजन लि. (एनडीटीवी) के संस्थापक प्रणय रॉय (Prannoy Roy) और उनकी पत्नी राधिका रॉय (Radhika Roy) ने प्रवर्तक समूह की कंपनी RRPR होल्डिंग प्राइवेट लि. के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. आरआरपीआर की एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है. उन्होंने यह कदम अडानी समूह के टीवी चैनल के अधिग्रहण के करीब पहुंचने के मद्देनजर उठाया है.
बुधवार को बीएसई पर एनडीटीवी का शेयर 5 प्रतिशत चढ़कर 447.70 रुपये की अपनी ऊपरी सर्किट सीमा को छू गया. मंगलवार को शेयर 426.40 रुपये पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई पर भी एनडीटीवी का शेयर 5 प्रतिशत के उछाल के साथ 446.30 रुपये पर पहुंच गया. मंगलवार को कंपनी का शेयर एनएसई पर 425.05 रुपये पर क्लोज हुआ था. कंपनी का मार्केट कैप एनएसई पर 2,877 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बीएसई पर एनडीटीवी के शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 567.85 रुपये का है. वहीं एनएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 573 रुपये का है. शेयरों ने यह स्तर 6 सितंबर 2022 को छुआ था.
वैश्विक बाजारों का कैसा रहा रुख
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि जापान के निक्केई में गिरावट रही. यूरोप के शेयर बाजारों में दोपहर के सत्र में बढ़त दर्ज की गई. अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला रुख रहा था. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.83 प्रतिशत चढ़कर 84.55 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. इस बीच, विदेशी निवेशकों ने घरेलू बाजारों में खरीदारी का सिलसिला जारी रखा है. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने मंगलवार को 1,241.57 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की.
रुपया 34 पैसे चढ़ा
विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने और घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के बीच निवेशकों की जोखिम लेने की धारणा में सुधार से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार को 34 पैसे के सुधार के साथ 81.38 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.63 पर खुला. कारोबार के दौरान यह 81.38 के उच्चस्तर और 81.64 के निचले स्तर तक गया. अंत में रुपया 34 पैसे की तेजी के साथ 81.38 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.