एक दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार फिर टूटा, अडानी की सभी कंपनियों के शेयर चढ़े
बीएसई पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से 6 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं.
घरेलू शेयर बाजार (Stock Markets) में गुरुवार को गिरावट रही और BSE Sensex लगभग 502 अंक टूटकर बंद हुआ. वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की आर से लगातार पूंजी निकासी से बाजार नुकसान में रहा. बीएसई सेंसेक्स 501.73 अंकों की गिरावट के साथ 58,909.35 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 544.82 अंक तक लुढ़क गया था.
बीएसई पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से 6 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. मारुति, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में पावरग्रिड, सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टुब्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं.
Nifty50 की चाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 129 अंक टूटकर 17,321.90 पर बंद हुआ. एनएसई पर अडानी पोर्ट्स, कोल इंडिया, बीपीसीएल, अडानी एंटरप्राइजेस, हीरो मोटोकॉर्प टॉप गेनर्स रहे. वहीं मारुति, एक्सिस बैंक, टीसीएस, टेक महिन्द्रा, इन्फोसिस टॉप लूजर्स रहे. सेक्टोरल इंडेक्सेज की बात करें तो निफ्टी रियल्टी, निफ्टी तेल व गैस को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 1.26 प्रतिशत निफ्टी आईटी गिरा है.
अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर कहां
गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की कंपनियों की बात करें तो सभी के शेयर गुरुवार को हरे निशान में बंद हुए हैं. फ्लैगशिप कंपनी ADANI ENTERPRISES का शेयर 2.7 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ बंद हुआ है. इसी तरह ADANI PORTS का शेयर 3.5 प्रतिशत, ADANI POWER 5 प्रतिशत, Adani Transmission 5 प्रतिशत, Adani Green Energy 5 प्रतिशत, Adani Total Gas 4.4 प्रतिशत तक, Adani Wilmar 5 प्रतिशत, ACC LTD 2 प्रतिशत तक, AMBUJA CEMENTS 5 प्रतिशत तक, एनडीटीवी 5 प्रतिशत तक चढ़े हैं.
ये शेयर भी रहे लाइमलाइट में
Macrotech Developers का शेयर 20 प्रतिशत तक उछला है. इसी तरह Rail Vikas Nigam Ltd 12 प्रतिशत, KIRI INDUSTRIES LTD 10 प्रतिशत चढ़ा है. वहीं TRIVENI TURBINE 7 प्रतिशत तक, Primo Chemicals 5.45 प्रतिशत और Dollar Industries व RAJESH EXPORTS 5-5 प्रतिशत टूटे हैं.
वैश्विक बाजारों की स्थिति
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार के दौरान गिरावट का रुख था. अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान में रहा था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को 424.88 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.