शेयर बाजार की उड़ान पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 150 अंक लुढ़का; तीन दिन में जोमैटो 23% टूटा
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 20 कंपनियों के शेयर घाटे के साथ बंद हुए. इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, विप्रो, HCL टेक, टाइटन, कोटक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ.
शेयर बाजारों (Stock Markets) में चार दिन से जारी तेजी का दौर बुधवार को थम गया. कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच मुनाफावसूली से शेयर बाजार में गिरावट आई. BSE Sensex 150.48 अंक गिरकर 53,026.97 पर आ गया. विश्लेषकों के मुताबिक, विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने और डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का सिलसिला कायम रहने से भी घरेलू शेयर बाजार प्रभावित हुए. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 53,244.84 के उच्च स्तर और 52,612.68 के निचले स्तर तक गया.
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 20 कंपनियों के शेयर घाटे के साथ बंद हुए. इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, विप्रो, एचसीएल टेक, टाइटन, कोटक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. हालांकि, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईटीसी के शेयरों में बढ़त रहने से सेंसेक्स को थोड़ा समर्थन मिला.
Nifty50 का हाल
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 51.10 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,799.10 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी के 50 में से 34 शेयर नुकसान में रहे. निफ्टी पर ओएनजीसी, एनटीपीसी, रिलायंस, सनफार्मा, कोल इंडिया टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर एचडीएफसी लाइफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अपोलो हॉस्पिटल, एक्सिस बैंक, टाटा कंज्यूमर टॉप लूजर्स रहे.
के शेयर में गिरावट का सिलसिला जारी है. कंपनी के शेयर में बुधवार को BSE Sensex पर 5.05% की गिरावट दर्ज की गई. अब शेयर की कीमत 57.30 रुपये पर आ चुकी है. 16 नवंबर 2021 को
के शेयर की कीमत 169.10 रुपये के स्तर पर थी, जो इसका 52 वीक का हाई है. वहीं 52 वीक का लो 57.35 रुपये का स्तर है.Zomato का शेयर और 5% लुढ़का
बीएसई पर Zomato का शेयर पिछले तीन सेशन में लगभग 22.8 प्रतिशत टूटा है. 24 जून को बीएसई पर कंपनी का शेयर 70.35 रुपये पर बंद हुआ था. इसके बाद सोमवार 27 जून को यह 65.85 रुपये पर, 28 जून को 60.35 रुपये पर और 29 जून को 57.3 रुपये पर बंद हुआ है. एनएसई पर जोमैटो का शेयर 5.14% प्रतिशत गिरकर 57.20 पर बंद हुआ.
वैश्विक बाजारों की स्थिति
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट दर्ज की गई. यूरोप के बाजारों में भी दोपहर के सत्र में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान में रहे थे. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की भारतीय बाजारों से निकासी जारी है. मंगलवार को एफआईआई ने 1,244.44 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.