सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद, जयप्रकाश एसोसिएट्स और जयप्रकाश पावर वेंचर्स 10% उछले
पूरे दिन में सेंसेक्स ने 62,239.42 का उच्च स्तर और 61,676.15 का निम्न स्तर छुआ.
वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी निवेशकों की सतत निकासी के बीच सोमवार को सतर्कता भरे कारोबार में सेंसेक्स (BSE Sensex) 51 अंकों के नुकसान में रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) लगभग सपाट रुख के साथ बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 51.10 अंकों की गिरावट के साथ 62,130.57 पर बंद हुआ. हालांकि, सेंसेक्स एक समय 505.52 अंक तक लुढ़क गया था लेकिन बाद में इसमें सुधार आया.
पूरे दिन में सेंसेक्स ने 62,239.42 का उच्च स्तर और 61,676.15 का निम्न स्तर छुआ. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, एसबीआई और बजाज फिनसर्व नुकसान में रहीं. वहीं, टाटा स्टील, नेस्ले, डॉ. रेड्डीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई.
Nifty50 का हाल
एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी भी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद सपाट स्तर पर रहा. निफ्टी 0.55 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18,497.15 पर बंद हुआ. निफ्टी पर बीपीसीएल, डिविसलैब, कोल इंडिया, यूपीएल, नेस्ले इंडिया टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, कोटक महिन्द्रा बैंक, टाइटन, आयशर मोटर्स टॉप लूजर्स रहे. एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में से आईटी, फार्मा, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं.
जयप्रकाश एसोसिएट्स 10% चढ़ा
सोमवार को जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के शेयरों में लगभग 10 प्रतिशत और जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों में 10.67 प्रतिशत तक का उछाल आया. जयप्रकाश एसोसिएट्स का शेयर BSE Sensex पर 11.74 रुपये और NSE Nifty पर 11.75 रुपये पर बंद हुआ है. वहीं जयप्रकाश पावर वेंचर्स का शेयर बीएसई पर लगभग 10 प्रतिशत और एनएसई पर 10.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8.30 रुपये पर बंद हुआ.
दरअसल डालमिया भारत लिमिटेड (Dalmia Bharat Ltd.) ने जेपी समूह (Jaypee Group) की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (Jaiprakash Associates Ltd.) और उसकी सहयोगी फर्मों के सीमेंट एसेट्स खरीदने का ऐलान किया है. यह अधिग्रहण 5,666 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू पर किया जाएगा. सौदे में 94 लाख टन सालाना क्षमता की सीमेंट इकाई, 67 लाख टन क्लिंकर क्षमता और 280 मेगावॉट क्षमता का थर्मल पावर प्लांट शामिल हैं.
वैश्विक बाजारों का रुख
एशिया के अन्य बाजारों में भी गिरावट का रुख देखा गया. दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान के साथ बंद हुए. यूरोप के बाजारों में भी दोपहर के सत्र में गिरावट देखी जा रही थी. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक स्तर पर बंद हुए थे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.80 प्रतिशत गिरावट के साथ 75.49 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय बाजार से निकासी का सिलसिला जारी रखा है. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने शुक्रवार को 158.01 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.